शिमला… #कोहरे का कहर : फागू और कुफरी के बीच एनएच पर कोहरा जमने से पूरी रात एक दूसरे से टकराते रहे वाहन, एक दर्जन वाहनों की हुई टक्कर
शिमला । राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फागू और कुफरी के बीच सड़क पर जम रहे कोहरे पर स्किड होने के कारण 11 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। शनिवार रात नौ बजे से गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला शुरू हुआ और रविवार को पूरे दिन जारी रहा। गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर कुफरी से फागू होते हुए भेखलटी तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
रूद्रपुर… #एक विवाह ऐसा भी : जिससे विवाह हुआ, उसी ने सौंप दिया छोटे भाई को, मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी ठियोग सेवा सिंह राणा ने बताया कि सड़क पर कोहरा जमने के कारण शनिवार रात ट्रक और कार में टक्कर हुई। स्किड होकर ट्रक नाली में जा गिरा, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक को ठियोग अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। सुबह के समय एक ट्रक और रामपुर से शिमला की ओर जा रही निजी बस में भिड़ंत हो गई।
ऋषिकेश… #गंगा आरती : राष्ट्रपति पहुंचे ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया हिस्सा— देखें वीडियो
दुर्घटना में ट्रक के चालक और क्लीनर को चोटें आईं, जिन्हें आईजीएमसी इलाज के लिए भेजा गया है। कुल 11 वाहन कोहरे पर स्किड होने के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। रात के समय कोहरा जमने के कारण सड़क पर इतनी फिसलन थी कि राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची फागू चौकी की पुलिस टीम को घटनास्थल तक पैदल पहुंचना और यहां खड़े रहना भी मुश्किल हो गया।
ऋषिकेश : राष्ट्रपति कोविंद ने ऐसे परिवार सहित हिस्सा लिया गंगा आरती में