हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल रोड पर अनियंत्रित कार हादसे का शिकार, दो स्थानीय मार्निंग वाकर्स समेत चालक की मौत

हल्द्वानी। होली की सुबह हल्द्वानी में एक अनियंत्रित कार की चपेट मार्निंग वाक को निकले दो बुजुर्ग आ गए। हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो गईं जबकि चार लोग हादसे में घायल हो गए।

घटना नैनीताल रोड की बताई जा रही है। नैनीताल रोड पर एक दिल्ली नंबर की डीएल 4सीएएच 8976 की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़े दान वाले बॉक्स से जा टकराई और कार सड़क पर आगे की ओर पलट गई। इस बीच मार्निग वाक को निकले हल्द्वानी के सुभाष नगर निवासी 68 वर्षीय जगजीवन और आवास विकास निवासी 60 वर्षीय पूरन चंद्र कार की चपेट में आ गए।

कार पलटने से गंभीर रूप से घायल हुए दिल्ली निवासी 22 वर्षीय कार चालक स्वयं कुमार की भी मौत हो गई।
घटना में अन्य चार लोग भी घायल हो गय। सभी घायल कार में सवार थे।उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह तड़के की बतायी जा रही है जब तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार नैनीताल रोड पर अनियंत्रित होकर उनगर निगम की डस्टबीन से जा टकराई।


पुलिस की टीम ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया । तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा करवा कर शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पूरे हादसे की जांच की जा रही।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

घायलों के नाम दमुवाढूंगा निवासी 18 वर्षीय तरुण कुमार, रानीबाग निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार व दमुवाढूंगा निवासी 25 वर्षीय करण कुमार बताएं गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *