देहरादून… #हवन_करते_हाथ_जले : सीएम के जन संपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट पर गिरी वायरल पत्र की गाज, आज हो जाएंगे विदा
देहरादून। बागेश्वर के एसपी को पत्र लिखकर तीन वाहनों के चालान निरस्त करने के निर्देश देने वाले सीएम के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट पर सीएम की त्योरियां चढ़ गई है। रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि बिष्ट को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई लिखित आदेश सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कल रात को सीएम को पूरे मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद बिष्ट को पदच्युत करने के निर्देश दिए गए। शायद ऐसे वक्त के लिए ही पुराने लोगों ने हवन करते हाथ जले वाला मुहावरा गढ़ा था।
यह थी हमारी कल की पहली खबर
दरअसल कल बागेश्वर में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर बिष्ट के हस्ताक्षरों वाला एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें यानी नंदन सिंह बिष्ट को निर्देश दिए हैं कि एसपी बागेश्वर को निर्देशित किया जाए कि 29 नवंबर 2021 को काटे गए तीन वाहनों के चालान निरस्त किए जाएं। हालांकि एसपी ने इस पत्र के मिलने की पुष्टि नहीं की थी।
और यह थी हमारी कल की दूसरी खबर
लेकिन सत्यमेव जयते ने वायरल पत्र पर खबर प्रसारित की थी। खबर प्रसारित होने के कुछ ही घंटों के अंदर तीनों वाहनों के चालान कुलजमा 42800 रूपये की राशि संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जमा करा दी गई थी।
इस पत्र के माध्यम से हुई थी नंदन सिंह बिष्ट की सीएम के जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्ति
इस पर भी सत्यमेव जयते डॉट काम ने खबर प्रसारित की थी। अब खबर देहरादून से आ रही है कि रात यह मामला मुख्यमंत्री के सामने भी पहुंच गया। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई और नंदन सिंह बिष्ट को सीएम के जनसंपर्क अधिकारी पद से हटाने का निर्णय ले लिया गया। संभवत: आज इस मामले में पत्र जारी हो सके।