बिलासपुर: व्यास रंगमंच समिति बिलासपुर तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग करवा रहे राष्ट्रीय नाटय उत्सव

सुमन डोगरा,बिलासपुर। जिला में रंगमंच तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को संरक्षण देने के लिए वचनबद्ध व्यास रंगमंच समिति बिलासपुर के सौजन्य से तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर जिला बिलासपुर के सहयोग से राष्ट्रीय नाटय उत्सव का आयोजन 5 जुलाई से 7 जुलाई तक किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस नाटय उत्सव में जहां उत्कृष्ट नाटकों का प्रदर्शन होगा वहीं बाॅलीवुड तथा टेलीविजन जगत की बड़ी हस्तियां बिलासपुर आकर यहां के कलाकारों को अभिनय की बारिकियों से रूबरू करवाएंगी।

यह जानकारी देते हुए व्यास रंगमंच समिति के सचिव चमन गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम भाषा एवं संस्कृति विभाग के बहुउद्देशीय भवन में होगा। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को विनोद शर्मा द्वारा निर्देशित आषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन होगा। मोहन राकेश द्वारा लिखित इस नाटक में शिवांगी रघु ने सह निर्देशन किया है। जबकि 6 जुलाई को हरियाणा कला परिषद के सहयोग से स्वर्गीय सुधीर कावड़ी द्वारा लिखित और गीता अग्रवाल शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक बाॅबी ब्रेकर का मंचन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: कांग्रेस खेल रही भावनात्मक कार्ड कभी मायका, कभी ससुराल। बीच भंवर में सुक्खू, होशियार

इसके साथ ही 7 जुलाई को पति गए री काठियावाढ़ नाटक प्रदर्शित किया जाएगा। इस नाटक में निर्देशन और संगीत अजीत चौधरी तथा रूपातंर सुधील कुलकर्णी का है। चमन गुप्ता ने कहा जिला के रंगमंच प्रेमियों के लिए इस प्रकार के उत्कृष्ट नाटकों के मंचन का यह सुनहरा अवसर है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। उन्होंने नगर वासियों और रंगमंच प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस राष्ट्रीय नाटय उत्सव की प्रस्तुतियों का आनंद उठाएं।

यह भी पढ़ें 👉  मंडी: बीएससी नर्सिंग की 690 सीटों के लिए शेड्यूल तय

राष्ट्रीय नाट्य उत्सव बिलासपुर में फिल्मी तथा टीवी सीरियल के सितारे बिलासपुर आकर इस उत्सव में चार चांद लगाएंगे। सचिव चमन गुप्ता ने बताया कि टीवी व फिल्मों में काम कर चुके राजेंद्र शर्मा उर्फ नानू तथा 12वीं फेल, ओएमजी जैसी बड़ी फिल्मों और अन्य कई टीवी सीरिअल मे अहम किरदार कर चुकी गीता अग्रवाल शर्मा व अन्य कई कलाकार इस नाट्य उत्सव में नाटक का मंचन करेंगे तथा नवोदित कलाकारों को अभिनय की बारीकियां भी सिखाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका: फुटबॉल के मैदान में हुआ इतना बड़ा सिंकहोल, देखकर उड़ जाएंगे होश! देखते ही देखते ऐसे धंस गई जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *