वार -पलपटवार @ बागेश्वर: सड़क छाप राजनीती कर रही है कांग्रेस – भाजपा

बागेश्वर। जिला पंचायत के नाराज सदस्यों का धरना आये दिन नया मोड ले रहा है। कल पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के एकदिवसीय उपवास के बाद आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता की है। जिसमें आंदोलन और उपवास को नौटंकी बताया गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा है कि कांग्रेस जनता को बरगलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन जिपं अध्यक्ष के साथ है परंतु वह सदन के मामले में राजनीति नहीं चाहती है, परंतु कांग्रेस सड़क छाप राजनीति कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी अपनी पत्नी को अध्यक्ष न बना पाने के गम को भुला नहीं पा रहे हैं तथा आंदोलन कर रहे हैं। बिष्ट बोले कि विपक्षी सदस्यों को अध्यक्ष के कार्यों से दिक्कत थी तो वह अध्यक्ष या सदन के भीतर बात रखते परंतु उन्होंने आंदोलन ही किया।

भाजपा को डबल शॉक @ हल्द्वानी : पार्टी के दो जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया रिजाइन, दमुवाढूंगा के लोगों को जमीन पर मालिकाना हक न दिला पाना बताया कारण

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

उन्होंने विपक्षी सदस्यों के आंदोलन समेत पूर्व विधायक के उपवास को नौटंकी करार दिया। वहीं जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि वे सदन के भीतर सदस्यों की मांग को सुनने को तैयार है तीन बार उन्होंने वार्ता का प्रयास किया परंतु कांग्रेस ब्लैक मेलिंग पर उतर आई है। वाहन नीलामी के आरोप पर अध्यक्ष ने कहा कि वाहन की कीमत वे नहीं बल्कि तकनीकी अधिकारी तय करता है तथा उन्होंने इसके लिए जो समिति बनाई है वही समिति पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने अपने कार्यकाल में बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

रणजीत की ठसक @ लालकुआं : पार्टी की बैठक में देर से ही सही लेकिन धूम धड़ाके से पहुंचे दूसरे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रावत


उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से काम कर रही है तथा ईमानदारी से कार्य करती रहेंगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण , जिला महामंत्री डा. राजेंद्र परिहार व एडवोकेट सुरेश कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *