वार -पलपटवार @ बागेश्वर: सड़क छाप राजनीती कर रही है कांग्रेस – भाजपा
बागेश्वर। जिला पंचायत के नाराज सदस्यों का धरना आये दिन नया मोड ले रहा है। कल पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के एकदिवसीय उपवास के बाद आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता की है। जिसमें आंदोलन और उपवास को नौटंकी बताया गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा है कि कांग्रेस जनता को बरगलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन जिपं अध्यक्ष के साथ है परंतु वह सदन के मामले में राजनीति नहीं चाहती है, परंतु कांग्रेस सड़क छाप राजनीति कर रही है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी अपनी पत्नी को अध्यक्ष न बना पाने के गम को भुला नहीं पा रहे हैं तथा आंदोलन कर रहे हैं। बिष्ट बोले कि विपक्षी सदस्यों को अध्यक्ष के कार्यों से दिक्कत थी तो वह अध्यक्ष या सदन के भीतर बात रखते परंतु उन्होंने आंदोलन ही किया।
उन्होंने विपक्षी सदस्यों के आंदोलन समेत पूर्व विधायक के उपवास को नौटंकी करार दिया। वहीं जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि वे सदन के भीतर सदस्यों की मांग को सुनने को तैयार है तीन बार उन्होंने वार्ता का प्रयास किया परंतु कांग्रेस ब्लैक मेलिंग पर उतर आई है। वाहन नीलामी के आरोप पर अध्यक्ष ने कहा कि वाहन की कीमत वे नहीं बल्कि तकनीकी अधिकारी तय करता है तथा उन्होंने इसके लिए जो समिति बनाई है वही समिति पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने अपने कार्यकाल में बनाई थी।
उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से काम कर रही है तथा ईमानदारी से कार्य करती रहेंगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण , जिला महामंत्री डा. राजेंद्र परिहार व एडवोकेट सुरेश कांडपाल आदि उपस्थित थे।