चेतावनी @ रामपुर बुशहर : नाथपा डैम से 22 को छोड़ा जाएगा 17 घंटे तक पानी, सतलुज से दूर रहें
रामपुर बुशहर। हिमाचल की पहाड़ियों में हो रही बारिश की वजह से जलाशय भी लबालब हो गए हैं। नाथपा में बना एनजेपीसी के जलाशय से अतिरिक्त पानी को 22 अगस्त की रात 12 शाम 5 बजे तक फ्लशिंग के माध्यम से छोड़ा जाएगा। इससे निचले इलाकोंं में सतलुज में पानी का स्तर ऊपर उठ सकता है।
नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन ने इस बारे में चेतावनी जरी कर दी है। चेतावनी में कहा गया है कि नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के जलाशय से 22 अगस्त 2021 को फ्लशिंग के दौरान रात्रि 12 बजे से शाम 5 बजे तक पानी सतलुज नदी में छोड़ा जाएगा।
चेतावनी में लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा की दृष्टि से नदी के आस पास न जाएं एवं नदी के किनारों से उचित दूरी बना के रखें।
राग अनुराग @ रामपुर बुशहर : सिंघीराम ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया अनुराग ठाकुर का हिमाचल में अभिनंदन