लापरवाही से मजदूर की मौत… व्यापारी पर मुकदमा: प्रेमनगर में कर रहा था मजदूरी, कमजोर बेसमेंट के चलते हुआ हादसा
बरेली। प्रेमनगर में मंगलवार को एक मकान का कमजोर बेसमेंट गिरने से कार्य कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन मजदूर को अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने प्रेमनगर निवासी मकान के मालिक पर लापरवाही पूर्वक काम कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ 304 A का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हाफिजगंज के कितकापुर उर्फ कुतुबपुर थाना हाफिजगंज बरेली निवासी भगवान गिरी ने बताया कि उनका भतीजा कल्लू पुत्र ज्वाला गिरी 15 फरवरी को रोजाना की तरह विनय खंडेलवाल के यहां मजदूरी करने गया था।
हल्द्वानी…अभीअभी: कालाढूंगी में बैलपडाव पास हादसा, एक की मौत, दूसरा घायल
विनय खंडेलवाल ने उसे लापरवाही पूर्वक कमजोर बेसमेंट में काम करने के लिए कहा। अचानक बेसमेंट खिसक गया और उनके भतीजे कल्लू की मौत हो गई। इस दौरान उनके दूसरा भतीजा कुशल पाल कल्लू को अस्पताल लेकर गया लेकिन डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।
नैनीताल… राजनीति : या तो मुख्यमंत्री बन सकता हूं या फिर घर बैठ सकता हूं : हरीश रावत
मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन पहुंचे और शव देख चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर व्यापारी विनय खंडेलवाल के खिलाफ 304 A का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज: बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन, मुंबई के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस