अल्मोड़ा— कल बुधवार 12 अप्रैल कोअधिक से अधिक संख्या में गुरिल्ले पहुंचे नैनीताल , डालाकोटी
अल्मोड़ा -कल बुधवार 12 अप्रैल को गोरिल्ला द्वारा नैनीताल जिला मुख्यालय में रैली का आयोजन किया जाएगा इसलिए अधिक से अधिक संख्या में गुरुओं को नैनीताल पहुंचने का आह्वान किया गया है यह बात एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने यहां जारी प्रेस कहीं।
उन्होंने कहा कि 12अप्रेल को नैनीताल जिला मुख्यालय में गुरिल्लों द्वारा एक रैली का आयोजन किया जायेगा तथा जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से संबंधितों अपनी मांगों के ज्ञापन प्रेषित किए जायेंगे । विज्ञप्ति में गुरिल्ला नेताओं ने जहां अधिक से अधिक संख्या में गुरिल्लों से नैनीताल पहुचने की अपील की है, वहीं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के नाम से कुछ लोगों द्वारा सीधे सादे गुरिल्लों को बहका- डरा धमकाकर 2500रूपये की धनराशि वसूल किए जाने को गलत बताते हुए कहा है कि हाई कोर्ट का निर्णय आ चुका है इसलिए उसके नाम से धन लेने का कोई औचित्य नहीं है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने न तो कोई गुरिल्लों की सूची मांगी है और न ही 6साल पुराने केश में जुड़ने या फिर अंतरिम याचिका लगाने का कोई महत्व है।
इसलिए केश का निर्णय आने के बाद ही कोई कार्यवाही उचित होगी कुछ लोग गुरिल्लों को फोन पर केश के संबंध में भ्रामक जानकारी देकर 2500से 5000तक की धनराशि की मांग कर रहे हैं जो कि अबैध कार्य है इस बयान के बाद भी यह वसूली बंद नहीं की गयी तो संगठन वसूली करने वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने को बाध्य हो जायेगा।