सितारगंज न्यूज: उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में खीमा देवी इंटर कालेज के छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में खीमा जोशी मेमोरियल इंटर कॉलेज नानकमता के छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े। इंटरमीडिएट की छात्रा संदीप कौर ने विज्ञान वर्ग में 98.8% अंक व हाइस्कूल में मोहम्मद अमन ने 96.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।इसी के साथ इंटरमीडिएट में प्रिया कौर 96%,सोनाली भट्ट 93.2%,प्रिया राणा 91.4%, सिमरनजीत कौर 91%, लाता जोशी 90.6% व हाइस्कूल में प्रीति आर्य 96.6%,ज्योति जोशी 95.8%,मुस्कान चंद 95.2%,मुस्कान राणा 94.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कैलश चंद्र जोशी , अध्यक्ष चंद्रा जोशी, प्रधनाचार्य दलजीत सिंह व स्टाफ अशीत समद्दर, योगेश परिहार, सोनू जोशी , रोशन चंद,कमला जोशी, दीपा जोशी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *