कोरोना अपडेट: अपने प्रचंड रूप में आया कोरोना, 24 घंटों में मिले 1233 नए केस, तीन की मौत, जानें अपने जिले का हाल
देहरादून। उत्तराखंड में भी कोरोना अपने प्रचंड रूप में सामने आने लगा है। आज प्रदेश में कुल 1233 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन लोगों की जान भी पिछले 24 घंटों में गई है। इसके अलावा 317 लोगों ने कोरोना का पराजित कर घर वापसी की है। इस प्रकार सेंपल पाजीटिवटी 3.56 और रिकवरी रेट 90.85 हो गई है। प्रदेश में अब तक 107479 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 97644 लोगों ने घर वापसी की है। 1752 लोगों ने कोरोना से हार कर अपनी जान भी गवांई है। प्रदेश में आज शाम तक 6241 लोग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 589, हरिद्वार में 254, नैनीताल 129, यूएसनगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, चमोली और रूद्रप्रयाग में 16—16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 6, बागेश्वर व चंपावत में 4—4 व उत्तरकाशी में तीन नए केस सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में एम्स ऋषिकेश में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा, हिमालयन हास्पिटल देहरादून में 61 साल की महिला ने भी दम तोड़ा। श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में 48 साल के पुरूष ने दम तोड़ा। प्रदेश में इस समय 47 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें से देहरादून में 27, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 13 व टिहरी में एक कंटेन्मेंट जोन काम कर रहा है।
प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈