नंदा देवी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टार नाइट का आगाज शुरू

अल्मोड़ा – ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेले के तृतीय दिवस 22 शुक्रवार को नंदा देवी परिसर एवं एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्टार नाइट कार्यक्रम का आगाज शुरू हुआ।

मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रांगण में मेला सहसंयोजक/ प्रभारी एडम्स मेला संजय शाह (रिकखू) की अध्यक्षता एवं सह संयोजक दिनेश मठपाल, आशुतोष भट्ट के नेतृत्व में सायं महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता , लड्डू दौड़ प्रतियोगिता एवं लंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा बढ़ -चढ़ कर भागीदारी की गई। जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रेमा गढ़कोटी , लड्डू दौड़ प्रति- योगिता में मंजू बिष्ट तथा लंगडी दौड़ प्रतियोगिता में कुमकुम वेदांत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।

इसके साथ ही नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उप सचिव कराटे, मार्शल आर्ट , जूडो के कोच यशपाल भट्ट के निर्देशन में साढे चार साल के बच्चों से लेकर सीनियर वर्ग तक के खिलाड़ियों ने उक्त खेलों में अपने प्रदर्शन दिखाएं जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

रात्रि लगभग 8:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होने से पूर्व
मुख्य अतिथि पुलिस उपाधिक्षक, विमल प्रसाद विशिष्ट अतिथि कोतवाल, अरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संतोष बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पुलिस उप अधीक्षक द्वारा परिसर में बैठे दर्शकों को नंदा देवी के शुभ अवसर पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना करी । इसके साथ ही उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि जनता जनार्दन अपने घर, आसपास ,मोहल्ला ,क्षेत्र जहां- जहां भी संभव हो नशे से दूर रहने हेतु लोगों को जागरूक करें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के जूनियर वर्ग के कलाकारों द्वारा समस्त देवी देवताओं की स्तुति गीत में नृत्य प्रस्तुत कर पूरे परिसर को भक्तिमय बना दिया। वही संस्था की कलाकार महिला ग्रहणियों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें मुख्य रूप से गीत। “” सबसे बड़ा तेरा नाम””” धुन में सामूहिक डाड़िया नृत्य की प्रस्तुति तथा गीत “” कन्हैया दगड़ी में “” सामूहिक गर्वा नृत्य व कुमाऊनी नृत्य ,”” हिट भिना कौतिक जानू “”और “”हो लाली हो लाली् प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने-अपने स्थान पर झूमने को मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सम्मान : नेपाल से सम्मानित होकर लौटे रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी

इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा पुलिस विभाग द्वारा नशे से दूर रहने विषयक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत एक “”लघु नृत्य नाटिका “” प्रस्तुत की गई। जिसमें नशे से व्यक्ति को ,व्यक्ति के परिवार को होने वाली बुराई एवं इसका परिवार के सदस्यों, आस-पडौ़स में क्या असर पड़ता है की जानकारी जागरूकता हेतु प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

वही संस्कृति विभाग अंतर्गत संस्कृति लोक कला मंच बागेश्वर के कलाकारों ने कुमाऊनी गढ़वाली गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा।
समिति द्वारा अतिथियों एवं कलाकारों को मंच पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ न्यूज : देवरामपुर प्राइमरी स्कूल में हल्दूचौड़ आन लाइन संस्था ने लगाया आभा व आधार कार्ड बनाने का शिविर

कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों एवं स्टार गायक कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में गोविंद पिलखवाल, कैलाश गुरुरानी, चंद वंशज के राजा भैया, अजय वर्मा, मनोज जोशी ,दीपक पोखरिया, सुनील कर्नाटक, आशीष गुरुरानी ,देवा जोशी ,जगत तिवारी, अनिल सनवाल, टीटू पंत आदि -आदि गणमान्य मौजूद रहे। दूसरी तरफ नंदा देवी मंदिर परिसर के मंच में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के 22 जवानों ने इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैंड बाजे में पहाड़ी एवं हिंदी गानों की धुनें बजाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन समाज सेविका गीता मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के मनोज सनवाल, तारा चंद जोशी, एल के पंत, अमरनाथ सिंह नेगी, परितोष जोशी, गोविंद सिंह मेहरा, कुलदीप मेर, राजकुमार बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश बिष्ट, नरेंद्र वर्मा, अनूप शाह, संतोष मिश्रा आदि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *