बागेश्वर…हादसा : नहाते समय सरयू में बहा 65 साल का बुजुर्ग, मौत
बागेश्वर। कपकोट में सरयू नदी में नहाने गया एक बुजुर्ग पानी के बहाव में बह गया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने उसे नदी से तो निकाल लिया लेकिन उसके प्राण नहीं बचाए जा सके। चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नहाते समय सरयू नदी में
बह गया है। आनन फानन में यह सूचना एसडीआरएफ को दी गई।
हिमाचल…विधानसभा चुनाव : नड्डा बोले —जयराम ही होंगे भाजपा की ओर से सीएम के दावेदार
इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हृदयेश परिहार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से सरयू में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
गहन सर्चिंग के बाद एक उसे नदी से निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त गुसाईं राम पुत्र देवराम उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 शिवालय आयोड़ा नगर पंचायत कपकोट के रूप में की गई।