मंगल को होते-होते बचा अमंगल : गर्भवती को हैड़ाखान से एसटीएच ला रही 108 का ब्रेक फेल, पहाड़ी से टकरा कर चालक ने रोका वाहन, पांच चोटिल
हल्द्वानी। हैड़ाखान से एक गर्भवती महिला को लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जा रही आपातकालीन सेवा 108 के ब्रेक फेल होजाने से हादसा हो गया। हालांकि उस वक्त एंबुलैंस में सवार सभी लोग सुरक्षित हें लेकिन उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से आगे की तरफ से पिचक गए एंबुलेंस को तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया।
चमत्कार : द्वारकाधीश मंदिर के 52 गज ध्वजा पर गिरी बिजली, मंदिर सुरक्षित
मिली जनकारी के मुताबिक हैड़ाखान निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 को फोन करके गांव में बुलाया और यहां से महिला को लेकर उसके परिजन 108 में ही सवार होकर चिकित्सालय के लिए रवाना हुए। घटना आज सुबह 6 बजे की है। वाहन गर्भवती को लेकर हैंड़ाखान से आ रहा था कि काठगोदाम से लगभग ढाई किमी पहले वाहन के ब्रेक फेल हे गए। ऐसे में चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़े हादसे से वाहन को बचाने के लिए गाड़ी को सड़क के किनारे की पहाड़ी से टकरा दिया।
सितारगंज न्यूज : दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए गरीब का सहारा बनी हैल्पिंग हैंड्स, दिव्यांग को दुकान खोलकर दी
इससे वाहन तो रूक गया लेकिन वाहन में सवार गर्भवती महिला को झटके के चलते चोट आई।
महिला का पति भी उस वक्त एंबुलैंस में ही था उसके पैर आक्सीजन का सिलेंडर गिर गया। जबकि एंबुलेंस चालक कमल नयाल सीट व स्टेरिंग के बीच में फस गया।
एंबुलेंस वाहन में मौजूद फार्मेसिस्ट पंकज बिष्ट व गर्भवती महिला की सास भी इस घटना में वोटिल हुए। इसके बाद पीछे से आ रही एक बोलेरो में जैसे तैसे गर्भवती को एसटीएच पहुंचाया गया। जबकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया गया। क्रेन की मदद से पिचक चुके एंबुलैंस के अगले भाग में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया।