राम (लीला) की वापसी @ रामपुर बुशहर : दस वर्षों से बंद रामलीला को पुनर्जीवन देने की तैयारी, आज होगी महत्वपूर्ण बैठक

रामपुर बुशहर। लगभग दस वर्ष पहले बंद हुई रामपुर की रामलीला एक बार शुरू होने जा रही है। रामलीला को पुनर्जीवन देने के लिए शहर के युवा एक बार फिर एकजुट हुए हैं। इसके लिए युवाओं ने पुरने कलाकारों को साथ लेकर रामलीला को दोबारा से शुरू करने की मुहिम छेड़ी है।

इसी सिलसिले में शहर के युवा पुराने रामलीला प्रेमियों के साथ मिलकर आज एक बैठक करने जा रहे हैं। युवाओं की इच्छा है कि रामलीला में नई पीढ़ी का रंग जमाने से पहले जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण झांकी निकाल कर बदलते शहर की नब्ज को भांपा जाए।

अडानी की मार, बागवान लाचार @ रामपुर बुशहर : किसान सभा बोली— सरकार कार्पोरेट घरानों के साथ, सेब उत्पापदक हो गया असहाय

इन युवाओं ने लोगों की राय जानने के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया है। इस ग्रुप के माध्यम से उन्होंने साथी जोड़ने का अभियान भी छेड़ा है। इस बारे में व्यापार मंडल रामपुर के अध्यक्ष दीपक सूद पहले ही अपने 15 अगस्त को जनरल हाउस में इसे फिर से शरू कर ओर जो भी सहयोग हो सकता है देने का आश्वासन दे चुके हैं।

सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग, शनिमंत्र को सुनकर काटें शनि की साढ़े साती, आज का इतिहास और भी बहुत कुछ

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, एसपी को सौंपा मांगपत्र,गहने गिरवी रख दो लोगों से लिया था ऋण

रामपुर की रामलीला को नए कलेवर में प्रस्तुत करने की मंशा रखने वाले साहिल अबरोल और ध्रुव शर्मा और रामपुर के व्यापारियों में इस अब ओर अधिक उत्सुता दिख रही हैं। जो भ्ज्ञी हो आज होाने वाले बैठक में साफ हो जाएगा कि युवाओं की रामलीला मंचन को लेकर आगे की रणनीति क्या होगी और रामलीला का संचालन किसके हाथों में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *