#तौबा ये गुस्सा…अल्मोड़ा : प्रवेश शुल्क वसूल रहे नगर परिषद कर्मी से अभद्रता, अध्यक्ष व ईओ को गालियां देने वाले दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी कुछ दिन पूर्व शहर में प्रवेश शुल्क न देने वाले एक दंपति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला ने न सिर्फ प्रवेश शुल्क वसूलने वाले नगर परिषद के कर्मचारी के साथ अभद्रता की बल्कि उसे झूठे आरोप में पुलिस वालों से पिटवाने और नगर परिषद के अध्यक्ष व अधिशसी अधिकारी को भी महिला ने जमकर गालियां बकीं।

बाद में पति कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आज दोपहर नगर परिषद के सभासदों की बैठक में यह​ मुद्दा छाया रहा, कर्मचारी यूनियनों ने भी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज न कराए जाने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी।

#नियुक्ति…देहरादून : रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने उत्तराखंड के राज्यपाल


नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी श्याम सुदंर प्रसाद ने एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट को पत्र भेजकर ममले में मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया था। शाम को एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। तहरीर के मुमाबिक नगर परिषद ने थाना बाजार गेट पर प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क लगाए जाने पर सहमति दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

काला धंघा गोरे लोग…सितारगंज: आबकरी विभाग के छापे में 100 बोतल कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार, साथ में मिली यह चौंकाने वाली चीज

26 अगस्त से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर प्रवेश शुल्क लगा दिया गया। नगर परिषद के कर्मचारी सार्थक शाह को प्रवेश शुल्क वसूलने के लिए तैनात किया गया है। पांच सितंबर को शानू और उसकी पत्नी नाजिया अपने वाहन संख्या एक्सयूवी 500 से थाना बाजार से गेट पर पहुंचे ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

ब्रेकिंग…#लालकुआं: मछली पकड़ते व्यक्ति को निगल गया मगरमच्छ! अब वन विभाग जुटा जांच में

जब सार्थक ने उनसे प्रवेश शुल्क मांगा तो दंप​ति बिफर गया। दोनों ने सार्थक से बदतमीजी की। आरोप के मुताबिक नाजिया ने तो गेट में शुल्क वसुलने वालो को यहां तक धमकी दे दी कि चार पुलिस वालो से तुम्हे पिटवा दूंगी।

कोरोना अपडेट…#देहरादून : चंपावत और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले, प्रदेश में कुल 16 नए मरीज मिले, 26 की घर वापसी, आज कोई अशुभ सूचना नहीं


तहरीर के अनुसार गेट पर गालियां बक रही नाजिया ने नगरपालिका के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को भी गालियां दीं। इस घटना से क्षुब्ध नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा के सभागार में नगरपालिका से समस्त सभासदों द्वारा बैठक बुलाई गयी। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्बन्धित दंपति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

ये उम्र और ऐसा दुस्साहस…बागेश्वर : कपकोट से किशोरों का अपहरण, पुलिस ने खैरना से छुड़ाए अपह्त, चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पढ़िये पूरी कहानी

बैठक में पालिका के दोनों यूनियनो ने साफ कहा कि यदि उनके खिलाफ कार्रावाई नहीं की गई तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शानू और उसकी बीवी नाजिया के चिालाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *