#हल्द्वानी…कोरोना की मार: लाकडाउन में बेरोजगार हुआ तो बेचने लगा स्मैक, हल्द्वानी के डीके पार्क में पुलिस ने धर दबोचा

हल्द्वानी। पुलिस ने मंगलपड़ाव स्थित डीके पार्क से 73.80 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत डेढ लाख रूपये से अधिक आंकी जा रही है। स्मैक बेचने के लिए बरेली से यहां आए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लाक डउन में बेरोजगारी के चलते स्मैक की तस्करी में उतरा। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार मंलपड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट एवं मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसओजी की मदद से डीके पार्क से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके हवाले से पुलिस को 73.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार युवक नरेश कुमार उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह रामलीला ग्राउण्ड पीपलसाना चौधरी भोजीपुरा बरेली का स्थाई निवासी है। उसने 12वीं की परीक्षा UP बोर्ड से पास की है।

उसके बाद उसने मेडिकल स्टोर में नौकरी की तथा कंस्ट्रक्शन का काम भी किया । दो माह पूर्व लॉक डाउन होने के कारण कंस्ट्रक्शन का काम सही नही चल पा रहा था, आजकल खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए सोचा कि स्मैक का काम करके अच्छे पैसे कमा लेता हूँ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

कुमाऊं…ब्रेकिंग : अब यहां जंगल में नाले से मिला मानव सिर, मगरमच्छ ने निगल लिया बाकी शरीर, नाले से एक और शव मिला, दोनों की शिनाख्त

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

उक्त स्मैक मैं फतेहगंज बरेली से लेकर आया था उक्त स्मैक मुझे बरेली फतेहगंज बस अड्डे पर एक व्यक्ति द्वारा दी गयी थी उस व्यक्ति का नाम पता मैं नही जानता । वहाँ काफी जगह स्मैक मिलती है वो किसी को भी स्मैक दे देते हैं। स्मैक लेकर में हल्द्वानी डीके पार्क बेचने के लिए आया था। यहाँ पर आने जाने वाले लोगों को वह स्मैक फुटकर में बेचकर अच्छे पैसे कमा लेता था।

हल्द्वानी…कही अनकही: आखिर किस कांग्रेसी ने उड़ाई थी सुमित के भाजपा में जाने की अफवाह, किसकी ओर है उनका इशारा!

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


पुलिस की टीम में मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी, कास्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कमलेश नौला, एसओजी के कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, भानू, वीरेन्द्र कुंदन और एसओजी के हवलदार दीपक अरोड़ा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *