रहस्यमयी धमाका…मोटाहल्दू : एसएसपी पूरी टीम के साथ जयपुरखीमा में डटीं, फारेंसिंक एक्सपर्टस, डॉग स्क्वायड और बम स्कवायड भी मौके पर जांच में जुटा

मोटाहल्दू। जयपुर खीमा गांव में कांग्रेस के जिला मंत्री डा.बालम बिष्ट के घर पर हुए रहस्यमयी धमाके की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है। एसएसपी प्रीत प्रियदर्शिनी स्वयं मौके पर डटी हुई हैं।

फांरेसिंक एक्सपर्टस ने मौके से धमाके के कई सबूत संग्रहित किए हैं। डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाई गई है। इसके अलावा बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।

ये लो…मोटाहल्दू : ये आकाशीय बिजली से हुआ नुकसान नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए — घर पहुंच कर बोले डा. बालम बिष्ट, नेताओं का जमावड़ा

सभी टीमें जांच पड़ताल में जुटी है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी डा. जगदीश चंद्रा, सीओ लालकुआं सर्वेश पंवार, कोतवाल संजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।

वज्रपात…#मोटाहल्दू : वीडियो/ बरेली रोड स्थित जयपुर खीमा पंचायसत के इस घर पर गिरी बिजली, मकान में आईं दरारें, बिजली उपकरण फुंके, किसी को चोट नहीं, पुलिस मौके पर

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक की चेतावनी के बाद जागा सिंचाई विभाग, मार्ग सुधारीकरण का कार्य हुआ शुरु 

एसएसपी ने बताया कि धमाका आकाशीय बिजली से था या किसी और चीज से यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने किया कार्यकारणी विस्तार

ब्रेकिंग…#प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कमरे में लटकता शव मिला

फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी जगदीश चंद्रा, सीओ लालकुंआ सर्वेश पंवार, कोतवाल लालकुंआ संजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली


आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *