हैरतंगेज डिस्कवरी…#हल्द्वानी : क्या आप जानते हैं … जागेश्वर अल्मोड़ा में नहीं बागेश्वर जिले में आने लगा है इन दिनों….सूचना विभाग उत्तराखंड
हल्द्वानी। यदि आपके बच्चों के सामान्य ज्ञाान कम है तो आपको उन्हें फेसबुक पर उत्तराखंड सूचना विभाग के पेज का लाइक करा देना चाहिए यहां से उन्हें सामान्य ज्ञान बढ़ाने की ऐसी ऐसी जानकारियां मिलेंगी जो सारी जिंदगी वे जुटा नहीं पाएंगे।
तकरीबन 1 घंटा पहले सूचना विभाग ने ऐसी ही पहली जानकारी अपलोड भी की है। बाकायदा डिजायन बनाकर। इससे अच्छी जानकारी आपको पहले कभी नहीं मिली होगी। अभी तक इस डिजायन को पांच जगह शेयर किया जा चुका है और एक व्यक्ति ने इस पर अपना कमेंट भी दे दिया।
सफलता…#बागेश्वर : केबल चुराने वाले शातिर पुलिस ने दबोचे
सूचना विभाग ने बाकायदा डिजायन करके बताया है कि जागेश्वर धाम उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में आता है। सूचना विभाग ने दरअसल विज्ञापनों की एक सीरिज तैयार की है जिसमें यहां के धार्मिक और पौराणिक महत्व के स्थानों के बारे में बताया जाना है। इस पर विकास गोस्वामी ने लिखा है बागेश्वर में नहीं अल्मोड़ा…
इसी क्रम में सूचना विभाग ने पहली जानकारी जारी की है क्या आप जानते हैं सीरिज के तहत।
इस विज्ञापन में बताया गया है कि ‘क्या आप जानते हैं कि जागेश्वर धाम मंदिर उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में स्थित है। यह पौराणिक मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिरों का समूह है। जहां 124 छोटे बड़े मंदिर हैं। जागेश्वर मंदिर को पुराणों में हाटकेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। ‘
ट्रांसफर…#हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल ने किए इंस्पेक्टर्स व सब इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर
जबकि सच्चाई यह है कि जागेश्वर मंदिर समूह बागेश्वर जनपद में नहीं बल्कि अल्मोड़ा जनपद में आता है। अब सूचना विभाग ने बिना सोचे समझे इस विज्ञापन को कैसे हरी झंडी दी और कैसे इसका प्रचार प्रसार शुरू कर दिया यह अधिकारी ही जानें। लेकिन इस विज्ञापन के बाद सूचना विभाग उत्तराखंड की छीछालेदर होना तय है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI