हल्द्वानी… #राहत : पूरा दिन किरकिरी झेलने के बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रेनें रद्द करने के अपने आदेश वापस लिए
हल्द्वानी। काफी किरकिरी होने के बाद रेल प्रशासन ने कुमाऊं से चलने वाली तीन ट्रेनों के तीन महीने के लिए रद्द करने के अपने पुराने आदेश को वापस ले लिया है। इससे पहले रेलवे प्रशासन ने बताया था कि एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 15483 अलीपुरद्वार जंक्शन नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14415 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस, तथा 15014 काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन को कोहरे के चलते 3 माह के निरस्त कर दिया गया है।
इसके अलावा 15707 कटिहार टू अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया था ।जैसे ही यह आदेश यहां पहुंचा यात्रियों में निराशा फैल गई। बहुत से ऐेसे लोग थे जिन्होंने इस दौरान इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन कराया था। राजनैतिक दल भी अचानक तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के निरस्तीकरण के बाद हमलावर हो गए थे।
उत्तराखंड … #ये क्या : जेल में बंद गबन आरोपी आईआईटी कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत
किसी ने इसे प्राइवेटाइजेशन की ओर बढ़ा केंद्र सरकार का एक कदम बताया तो किसी ने कहां कि डबल इंजन लगने के बावजूद उत्तराखंड से ट्रेनें कोहरे को पार नहीं कर पा रही है। रेलवे कर्मियों को भी नहीं सूझ रहा था कि जब इज्जतनगर मंडल ने मंडल की समस्त क्रू-लॉबीयों में 162 अत्याधुनिक एंटी-फॉग डिवाइस उपलब्ध करा दी हैं तो फिर कोहरे की वजह से इन ट्रेनों को रद्द करने का क्या औचित्य।
पूरा दिन काफी किरकिरी झेलने के बाद रेलवे बोर्ड ने अपने ही पुराने आदेश को बदल दिया। अब जारी आदेश के तहत अब रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा जबकि लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस अब अपने नियमित अंतराल पर संचालित होगी। यह आदेश आने के बाद पर्यटकों एवं स्थानीय यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
उत्तराखंड … #कोरोना कम बैक : ओमिक्रॉन को लेकर एडवायजरी जारी, सभी सैंपल अनिवार्य रूप से दून मेडिकल लैब भेजे जाएं, विदेश से आने वालों की बारीकी से मानिटरिंग
हल्द्वानी… #राजनीति: इस बार नैनीताल जिले की तमाम सीटों पर निर्दलीय कसेंगे भाजपा कांग्रेस और आप की नकेल, इन सीटों पर लड़ सकते हैं निर्दलीय