बागेश्वर… ढींगामुश्ती : ढुंगापाटली में रात को भी हो रहा खनन, लोगों का दिन का चैन तो हराम था ही रात की नींद भी उड़ी
बागेश्वर। तहसील के ढुंगापाटली में खान मालिक द्वारा देर रात तक खनन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया है।
उत्तराखंड… #महामारी : नैनीताल जिले में आए 4 नए केस, देहरादून में 6 केस मिले, प्रदेश में 17 नए मामले
खनन वाहनों की आवाजों से बच्चों की पढ़ाई भी बधित हो रही है। ज़िला खान अधिकारी लेखराज ने बताया कि यह नियम विरुद्ध है। इस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल कपकोट तहसील के ढुंगापाटली गांव में खड़िया खान है। यहां दिन में तो खनन होता ही है। रात के अंधेरे में भी खनन बदस्तूर जारी रहता है। इससे खनन वाहनों की आवाजों के कारण लोगों की नींद तो हराम हो ही रही है रात को पढ़ाई करने वाले बच्चों की एकाग्रता भी भंग होती है।
इस मामले में हमले जिला खान अधिकारी लेखराज से बात की तो उन्होंने बताया कि रात्रि के समय खनन नहीं करने का नियम है। इस मामले की जांच कर खान स्वामी पर कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी… भाजपा: प्रमोद तोलिया ने ठोकी हल्द्वानी से दावेदारी, भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल, अन्य दावेदारों के के लिए क्या बोला, देखिए
एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा