कालाढूंगी …राजनीति : आप के पवन पांडे पहुंचे दूरस्थ गांव स्यालीखेत, रोपड़ा मल्ला, रोपड़ा तल्ला और चोपड़ा में, गिनाईं पार्टी की प्राथमिकताएं

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन पांडे ने कालाढूंगी विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों स्यालीखेत, रोपड़ा मल्ला, रोपड़ा तल्ला और चोपड़ा में जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के समर्थन की अपील की।

उन्होंने कहा कि सत्ता मेें आने पर उत्तराखंड का विकास दिल्ली के तर्ज पर किया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र मेें विकास और जंगली जानवरों के दहशत के बारे में बताया। इधर हल्द्वानी के जीतपुर नेगी मेें ग्रामीणों की एक बैठक ली गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें आगामी चुनावों में सहयोग की अपील की।

उत्तराखंड…खुशखबरी : POLICE, PAC और IRB के 1521 जवानों और सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों की भर्ती प्रकिया शुरू, कल आएगा विज्ञापन

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

वहीं महिलाओं को केजरीवाल सरकार की चौथी गांरटी योजना का फार्म भराये गये। इस दौरान महिलाओं ने जोरशोर से अपने रजिस्ट्रेशन फार्म भरे। अब हम भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की झूठे वादों के जाल में नहीं फंसेगे। हम अपना और आने वाली पीढ़ी का सर्वांगीण विकास चाहते हैं। हम तहेदिल से पार्टी की नीतियों का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उत्तराखंड…महामारी : प्रदेश में आज मिले 44 नए कोरोना संक्रमित, दून में 25, नैनीताल में 10 मिले कोरोना पाजिटिव


इस अवसर पर श्रीकांत खंडेलवाल, देवेन्द्र कोटलिया, अब्दुल कादिर, त्रिलोचन जोशी, देवेन्द्र जोशी, भूपेन्द्र आर्या, संजय कश्यप, मीना, भावना, सुरेखा, अनीता, मनोज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *