यूपी… भाजपा ने जारी की 105 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, योगी गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। भाजपा ने शनिवार को पहले और दूसरे फेज के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से और केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे। पहले कहा जा रहा था कि योगी अयोध्या से लडेंगे लेकिन ऐन समय पर पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से ही उम्मीदवार बनाया है। आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। पहले वे उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हैं। पहले चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों पर नाम तय किए गए हैं। 21 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तराखंड… ओह तेरी : साथ चलने के 10 हजार देने का आफर दे रहा था बिच्छू, महिला ने घर से घसीट कर ऐसे सिखाया सबक

अमरोहा से विधायक संगीता चौहान, मेरठ की सिवालखास से जितेंद्र सतवाई,मेरठ कैंट से सत्यप्रकाश अग्रवाल, खेरागढ़ से महेश गोयल, एत्मादपुर से राम प्रताप सिंह, आगरा ग्रामीण से हेमलता दिवाकर, फतेहपुर सीकरी से चौधरी उदय भान सिंह, फतेहाबाद से जितेंद्र वर्मा, अलगीढ़ बरौली से ठाकुर दल वीर सिंह का टिक​ट कट गया है।
देखें किसे कहां से मिला टिकट…

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : विधायक त्रिलोक जमवाल ने कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव लड़ने के टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *