वाह जी…टिकट दिलाने के लिए रिटायर्ड सीओ साहब से ठग लिए 50 लाख रूपये

हापुड़। विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सीओ से 50 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। देर शाम मामला खुला तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

कुमाऊं…राजनीति : जिताऊ उम्मीदवार के चक्कर में कम से कम 6 सीटों पर पुराने कार्यकर्ताओं को निराश कर बैठी भाजपा

मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी रिटायर्ड सीओ सहंसरपाल गाजियाबाद सदर सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे थे। वह सपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। ऐसे में वह लगातार जनसम्पर्क कर चुनाव की तैयारी में जुटे थे। इस बीच हापुड़ निवासी एक महिला ने खुद को सपा नेता बताते हुए उनसे टिकट दिलाने की बात कही। आरोपी महिला द्वारा कई बार उन्हें फोन भी किया गया। जिस पर वह महिला के झाँसे में आ गए और उन्होंने उसको रुपये दे दिए।

10वीं की छात्रा का अपहरण: 3 माह से तलाशने के बाद थाने से 5 किमी दूर बंधक मिली

सीओ ने बताया कि आरोपी महिला द्वारा और उसके पति ने उनसे टिकट दिलाने के एवज में 50, लाख रुपये ले लिए। ये रुपया उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए। उन्होंने 20, लाख रुपये अपने खाते से और 30 लाख रुपये अपनी पत्नी के खाते से आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन रुपये लेने के बाद भी उनको टिकट नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

यूपी…बसपा से टिकट न मिलने पर थाने में रोए नेता जी, अब कांग्रेस ने पत्नी को दिया टिकट

सीओ ने बताया कि उनके द्वारा खाते में रुपए डाल दिए गए। जिसके बाद आरोपी महिला ने फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्हें कुछ शक हुआ। जिस पर उन्होंने बैंक जाकर मामले की जांच पड़ताल की तो उनका शक सही साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण ली। कोतवाली में तहरीर देकर महिला दंपति सहित एक अन्य महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर…केडी लखनपाल बने जिला कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन, जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

नई दिल्ली…बदलाव : आज से इंडिया गेट पर नहीं नेशनल वार मेमोरियल पर जलेगी अमर जवान ज्योति

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जाँच पड़ताल कर आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: इंडी गठबंधन और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिंदा गाढ़ देंगे, मोदी तेरी कब्र खोद देंगे- कश्यप

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *