अल्मोड़ा…सफलता: पुलिस पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अल्मोड़ा। चरस की तस्करी के दौरान पुलिस पर धारदार चाकू से हमला कर फरार हुए व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है। उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस के साथ पुलिस पर जानलेवा हमला करने और अन्य धाराओं में मुकदमा किया है।


विधानसभा चुनाव के बीच नौ फरवरी को एफएसटी लमगड़ा और एसओजी अल्मोड़ा की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान में धौलगड़िया तिराहा मोरनौला पर पैदल चल रहे दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई थी। इस दौरान दोनों के पास टीम को 3.890 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने जगदीश भट्ट निवासी ग्राम भटगांव सोमेश्वर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे आरोपित के बैग में भी पुलिस को एक किलो से अधिक चरस मिली।

रूद्रप्रयाग…हादसा: मैक्स कैब खाई में गिरी, चालक की मौत

दूसरा आरोपित अपने साथ अवैध तरीके से चाकू भी लेकर आया था। चरस बरामद होने पर आरोपित ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया था। हमला करने के बाद आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। इधर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने लमगड़ा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस लगातार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित इलाकों में प्रयास कर रही थी।

उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : फिरौती को लेकर किशोर का अपहरण करने वाले दो लोगों को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें 👉  कभी नही भुलाया जा सकता देश के सैनिको का त्याग व समर्पण: अजय भट्ट

शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित कैलाश नाथ निवासी ग्राम कचीलाकोट जिला नैनीताल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध चरस तस्करी के अलावा पुलिस पर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज है। उसे न्यायालय में पेश करवाया जा रहा है। टीम में महिला उप निरीक्षक तरन्नुम सइद, कांस्टेबल लता रावत, गोविंद सामंत, जितेंद्र मेहता, विजय चंद्र आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला ब्रेकिंग … धामी— 16 मील के जंगल में लगी आग से लाखों का नुकसान, वन्य प्राणी संकट में

हिम्मतपुर तल्ला के ये छोटे—छोटे भाई—बहन कर रहे दिवंगत पिता के सपने को साकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *