अल्मोड़ा…सफलता: एटीएम क्लोनिंग से साइबर ठगी का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। एटीएम क्लोनिंग से साइबर ठगी कर लोगों को बड़ी चपत लगाने वाले गिरोह का एक और सदस्य पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित उसके घर से आरोपी को दबोचा। शातिर साइबर ठग महीनों से फरार था।

ठगों ने अल्मोड़ा में तीन लोगों के खाते से हजारों की रकम उड़ा ली थी। पिछले साल 13 अक्तूबर को द्वाराहाट के ग्राम शीतला पुष्कर निवासी गीता वर्मा के खाते से ठगों ने कुल 19046 रुपये एटीएम क्लोनिंग से धोखाधड़ी कर पार कर लिए थे। चौखुटिया के ग्राम गनाई निवासी महेंद्र सिंह के खाते से भी 40,118 रुपये और दो नवंबर को चौखुटिया के ग्राम जमणिया निवासी दीपा देवी के एसबीआई खाते से 30,078 रुपये ठगे।

उत्‍तराखंड…रेस्क्यू : इस नदी में टापू पर फंसे 7 मजदूर, 3 को बाहर निकाला गया, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

तीनों खातेधारकों ने द्वाराहाट और चौखुटिया में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। इधर बीते गुरुवार को एक आरोपी रवि कुमार (28) निवासी ग्राम घडवाल जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

चंपावत…हादसा: पाटी में अनियंत्रित कार खाई में समाई, मां बेटे समेत तीन की मौत

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में एसआई मोहन सिंह सौन, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, बलराम, दया प्रकाश धौनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

लालकुआं…हे भगवान : 700 रूपये के लिए हुआ पड़ोसियों में महाभारत, दो माह की गर्भवती का गर्भ गिरा, मुकदमा दर्ज


एटीएम क्लोनिंग मामले में पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी अशोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

लालकुआं…ब्लैकमेलिंग : हल्दूचौड़ के बुजुर्ग से ब्लैकमेलरों ने कर ली एक लाख की वसूली, अब बना रहे और रूपयों के लिए दवाब

पुलिस ने बताया कि अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *