हल्द्वानी…ब्रेकिंग: उपकारागार के गेट पर जेल प्रभारी को घेरा, गाली गलौच—मारपीट का प्रयास, अक्कू समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। हल्द्वानी उपकारागार के प्रभारी को कल दो बदमाशों ने जेल के प्रवेश द्वार पर ही घेर लिया। उनके साथ जमकर गाली गलौच की गई। बदमाश मारपीट पर उतारू थे, जेल प्रभारी ने किसी तरह जेल में प्रवेश कर अपनी जान बचाई। देर रात उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में अपने साथ हुए घटनाक्रम की लिखित जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ नामजद समेत कुल दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
हल्द्वानी…मौसम: बूंदाबांदी ने जगाई उम्मीद, बादलों और सूर्य देव के बीच आंख मिचौली जारी
मिल रही जानकारी के अनुसार हल्द्वानी उपकारागार के प्रभारी जय शंकर गिरी कल जब किसी काम से अपने आवास पर गए थे तो उन्होंने दो अन्नोन नंबरों से कॉल आई।
काम की खबर… एमबीए एवं बीटेक का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी
दोनों फोनों पर दो युवकों ने जेल में बंद एक कैदी से मुलाकात के बारे में बातचीत की। जय शंकर के अनुसार उन्होंने शालीनता के साथ दोनों युवकों को बंदी से मुलाकात के नियम समझा दिए।
कुछ देर बाद जब वे दोबारा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे तो उपकारागार के प्रवेश द्वार पर उन्हें दो युवकों ने घेर लिया। उनके साथ दोनों ने जमकर गाली गलौच की और मारपीट पर उतारू हो गए। जय शंकर के अनुसार इन युवकों में से एक युवक को वे पहचानते हैं।
हल्द्वानी: सरस्वती विहार में सुबह से लाइट शट डाउन
उसका नाम गौरव नेगी उर्फ उक्कू है। जो इससे पहले भी कारागार में कई बार निरूद्ध रह चुका है। जय शंकर के अनुसार अक्कू अपराधी व शातिर प्रवृति का व्यक्ति है।
जय शंकर के अनुसार वे दोनों युवकों से से बचते हुए किसी तरह उप कारागार के प्रवेश द्वार के भीतर चले गए। इससे उनकी जानबच गई वर्ना युवक उनसे मारपीट पर उतारू हो गए थे।
नैनीताल…उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सचिव महिम, प्रवक्ता संजय की गिरफ्तारी पर रोक
कोतवाली में दी गई तहरीर में जय शंकर ने कहा है कि दोनों युवक अपराधी व शातिर प्रवृति के है। अत: युवकों से उन्हें व उनके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा दोनों युवकों ने उनका रास्ता रोक कर सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है।
पुलिस ने देर रात अक्कू व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।