हल्द्वानी…फालोअप : पशु चिकित्साधिकारी पर हमले के बाद फार्मासिस्ट की मौत का मामला, दोनों पक्षों की ओर से क्रास एफआईआर दर्ज

हल्द्वानी। गौलापार के पशुचिकित्सालय में फार्मेसिस्ट द्वारा पशु चिकित्साधिकारी का लकड़ी की फट्टी से सिर फोड़ने और उसके बाद आत्महत्या करने के मामले में दोनों पक्षों से क्रास एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हल्द्वानी…ये क्या : नाराज फार्मासिस्ट ने फोड़ा महिला पशु चिकित्साधिकारी का सिर, फिर खा लिया जहर, फार्मासिस्ट की मौत, डा. चोटिल

इस मामले में पहली रिपोर्ट कुंवरपुर गौलापार की पशु चिकित्साधिकारी डा. विनीता टोलिया जंगपांगी की ओर से दर्ज कराई गई है। उन्होंने दी गई तहरीर में कहा है कि आज सुबह जब वे अपने कार्यालय में बैठी थीं तब उनके पशु चिकित्सालय के फार्मासिस्ट भुवन चंद्र पंत ने उनके उपर हमला करदिया। इसमें उनके सिर पर चोटें आई। चिकित्सकों को उनके सिर पर चार टांके लगाने पड़े। उन्होंने काठगोदाम पुलिस थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उनकी रिपोर्ट एससी,एसटी एक्ट के तहत दर्ज की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

अल्मोड़ा…बंदर पकड़कर आसपास छोड़ने के आरोप पर बोला वन विभाग— शिकायतकर्ता संजय पांडे साक्ष्य उपलब्ध कराएं

उधर मृतक फार्मासिस्ट भुवन चंद्र पंत के बेटे आरके टैंट हाउस गली के पार्वती विहार निवासी सौरव पंत ने भी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पिता कुंवर पुर के पशुचिकित्सालय में फार्मासिस्ट के पद परकार्यरत थे। आज उनका आकस्मिक निधन हो गया। सौरव का आरोप है कि उसके पिता का पशु चिकित्साधिकारी डा. विनीता टोलिया जंगपांगी काफी समय से मानसिक उत्पीड़न कर रही थीं।

उत्तराखंड को कर्ज से उबारने को धामी का एक्शन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

उनपर विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्य करने के लिए दवाब बनाया जाता था। उन्हें डराया धमकाया जा रहा था। इसी वजह से वे काफी समय से अवसाद में थे।पिता की मृत्यु से उनके तीन बच्चों के सिर से पिता कासाया उठ गया है। तीनों बच्चे पढ़ रहे हैं। पुलिस ने डा. विनीता टोलिया जंगपांगी और सौरव पंत की तहरीरों के आधार प मुकदमें दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

उत्तराखंड…धामी की हामी के बाद नौकरशाही में बड़ा फेरबदल,50 आईएएस व पीसीएस के तबादले, दो डीएम भी बदले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *