हल्द्वानी…मौसम की करवट : आधी रात के बाद शुरू हुए इंद्रदेव प्रसन्न, कहीं तेज तो कहीं रिमझिम के बीच हुई सुबह, आसमान पर अभी भी काले बादलों का डेरा

हल्द्वानी। आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश सुबह साढ़े 6 बजे तक लगातार जारी है। कभी तेज और कभी रिमझिम लेकिन इस दौरान इंद्र देव ने एक क्षण के लिए भी विश्राम नहीं किया है। आसमान परअब भी गहरे काले बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर भी बारिश हो रही है लेकिन वहां से ताजी अपडेट के लिए पाठकों को सूरज चढ़ने की प्रतीक्षा करनी होगी।


दरअसल मानसून सीजन शुरू हो चुका है लेकिन तराई और भाबर क्षेत्र बारिश की एक एक बूंद के लिए तरस कर रह गए थे। फसलें बर्बाद होने लगी थी।सब्जी की बेलें व पौधे सूखने के साथ बीमारियों से ग्रस्त होने लगे थे।

सुप्रभात…आज का पंचांग, आज होने वाली परीक्षा, पवनपुत्र हनुमान का ध्यान करें इस भजन से और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

लंबी प्रतीक्षा के बाद श्रावण मास के पहले सोमवार को बूंदा बांदी ने मौसम के करवट बदलने का संकेत दे दिया था। मौसम विज्ञानियों ने भी 18 से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अनुमान जता दिया था।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारी की ब्लैकमेलिंग से तंग बेस हास्पीटल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने खाया जहर, खतरे में जान

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

आखिर कार कल रात डेढ़ बजे के आसपास इंद्रदेव तराई और भाबर की धरती पर प्रसन्न हुए और रात को जोरदार बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बारिश कम हुई तो रिमझिम ने भारी बारिश का स्थान ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

उत्तराखंड… मौसम:  जारी हुआ दून—नैनीताल समेत इन जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट

आसमान पर बादलों का डेरा और उनकी गर्जना से लग रहा है कि आज पूरा दिन हल्द्वानी वासियों के लिए ठंडज्ञ—ठंडा, कूल— कूल रहने वाला है। अभी मौसम विज्ञानियों ने कम से कम 21 तक तो जमकर बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *