हल्द्वानी… ज्ञापन : एक समाज-श्रेष्ठ समाज ने सौंपा रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन, बताया – ऐसे बचा सकते हैं नशे से ग्रस्त लोगों को

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व कोषाध्यक्ष बलराम हालदार नेतृत्व में हल्द्वानी में नशा मुक्ति पुनर्वास एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र यथाशीघ्र बनाकर नशे से ग्रसित लोगों को निशुल्क इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देने की मांग के साथ संस्था के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन दिया।


इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार नशे के चुगंल में फंसे लोगों को हल्द्वानी में नशा मुक्त पुनर्वास केन्द्र एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करा कर नियमित रूप से निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर नशे से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को अंधकार में जाने से बचा सकती है।

उत्तराखंड … ये क्या : यहां किराये के कमरे में मृत मिला नामी काम्प्लैक्स का मैनेजर, हिमाचल के पालमपुर का रहने वाला था 29 वर्षीय युवक

इससे नशा मुक्त व्यक्ति सामूहिक शक्ति प्राप्त कर चरित्रवान व बलवान बनेंगे। यही नहीं उनमें सात्विक वृत्ति बढ़ने लगेगी, जिससे व्यक्ति की धर्म और कर्तव्य की भावना विकसित होगी।

हल्द्वानी…आर्डर आर्डर— बहनों भाईयों : इधर मोदी कल हल्द्वानी में, उधर हाईकोर्ट ने मांगा बड़ी —बड़ी रैलियों पर चुनाव आयोग से जवाब

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर


ज्ञापन देने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, सुशील साहू, रितिक साहू, गोविन्द मिस्त्री, मुकेश कुमार, सूरज मिस्त्री, सुशील राय व दीपक प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान

सितारगंज…सनसनी : ज्वैलर्स के परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, दो शव घर में और दो झाड़ियों में मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *