उत्तराखंड.. ब्रेकिंग न्यूजः सहारनपुर में आतंकी नदीम की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड के खुफिया विभाग की नींद उड़ी, जानिये क्यों

देहरादून। देहरादून का सेलाकुई क्षेत्र आतंकियों व कश्मीरियों का पनाहगार बनता जार रहा क्‍योंकि यहा आसानी से काम मिलने और बिना किसी पूछताछ के रहने के लिए कमरा मिलने के कारण इस पूरे इलाके को आतंक के ये सिपहसालार अपना ठिकाना चुनते हैं।

कल सहारनपुर में हुयी आतंकी नदीम की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से यहां खुफिया विभाग की नींद उड़ी हुयी है उससे एक बात तो साफ हो गयी है कि यहां अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके तार सीधा सीधा आतंकियों से जुड़े हुए हैं। हालांकि अभी मामला जांच मे हैं।


देहरादून का सेलाकुई क्षेत्र आतंकियों व कश्मीरियों का पनाहगार बनता जा रहा है। शनिवार को जैश.ए.मोहम्मद के जिस आतंकी नदीम को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है वह 2019 में देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में रह चुका है।

यहां उसने कुछ समय काम किया और फिर चला गया।
शनिवार को जब नदीम के सहारनपुर में पकड़े जाने की सूचना उत्तराखंड पुलिस को मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों की ओर से टीमें तैयार करके गहनता से जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि नदीम के बड़े भाई इसरार, कादिर और सद्दाम देहरादून के सेलाकुई में परचून की दुकान चलाते हैं और नदीम भी उनके साथ यहां रह चुका है।

नदीम की तलाश में सबसे पहले एटीएस ने देहरादून में ही छापेमारी की थी। यहीं से पता चला कि नदीम गांव में है। इसके बाद एटीएस ने उसे दबोच लिया। शनिवार को पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने नदीम के भाई इसरारए कादिर व सद्दाम से घंटों पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन में मां शूलिनी सेवा दल बन रहा गरीबों का मसीहा, 52 शादियों का उठा चुकी है बेड़ा

उसके आसपास और उनसे संपर्क करने वालों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने उनके मोबाइल भी खंगाले व घर की तलाशी भी ली। इससे पहले भी सेलाकुई व प्रेमनगर क्षेत्र में आतंकी व कश्मीरी छात्रों की इस तरह की गतिविधियां सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

बताते चलें कि उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर गंगोह थानाक्षेत्र के गांव कुंडा कला निवासी आतंकी नदीम को यूपी एटीएस ने दबोच लिया। नदीम देश में फिदायीन हमला करने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा उजागर, प्रदेश में राम विरोधी को लड़ाया राज्यसभा चुनाव, सुक्खू फ्लॉप मुख्यमंत्री: बिंदल

नदीम आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद के इशारे पर वह 15 अगस्त को कोई बड़ी वारदात कर सकता था। एटीएस ने बताया कि नदीम आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठनों से जुड़ा था। वह वाट्सएप और टेलीग्राम आदि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आतंकी ट्रेनिंग ले रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *