हल्द्वानी… रिजार्ट के बाद स्पा सेंटर भी चढ़े पुलिस के निशाने पर, काठगोदाम पुलिस ने दो के काटे चालान

हल्द्वानी। स्पा सेंटर, रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने को निकली टीम ने काठगोदाम हाईडिल, शीशमहल स्थित स्पा सेंटरों में पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया।

पुलिस टीम के स्पा सेंटरों में अचानक आ धमकने से वहां हड़कंप मचना लाजमी था। स्पा सेंटर, रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने को निकली टीम ने काठगोदाम, हाईडिल, शीशमहल स्थित सपा सेंटरों का भौतिक सत्यापन किया।

अचानक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से वहां पर हड़कंप मच गया। अपने चेकिंग के दौराने चैकिंग हाईडिल चैराहा स्थित प्लान बी व हाईडिल स्थित सेवन हैवन स्पा सेंटर को चैक किया गया तो उक्त स्पा सेंटरों के स्वामी या मैनेजर द्वारा अपने कुछ कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर उक्त दोनों स्पा सेंटरों के मालिक व मैनेजर के पुलिस अधिनियम के तहत दस-दस हजार रूपये का चालान काटा गया।

थाना अध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम, लता खत्री, कांस्टेबल योगेश कुमार व श्याम सिंह आदि थे ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *