सितारगंज…उपलब्धि: संगीत नाटक अकेडमी प्रतियोगिता में हर्षित को प्रथम स्थान, हाथरस में जीती प्रतियोगिता, अब लखनऊ में देंगे प्रस्तुति

नारायण सिंह रावत
नैनीताल।
भीमताल लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र और तल्लीताल निवासी हर्षित कुमार ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस में सितार वादन प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित का चयन संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ के लिए चयन हुआ है।

हर्षित ने राग यमन पर सितार वादन में प्रस्तुति देकर सभी को मनंमुग्ध कर दिया। उत्तराखंड से हर्षित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और जून में हर्षित अपने सितार वादन की प्रस्तुति उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ में संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इससे पूर्व भी हर्षित ने राष्ट्रीय राज्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग … सरकार ने कंपनियों को दिए नए वाहन लॉन्च न करने के निर्देश, जल्द आएगी नियमावली, लगेगा जुर्माना

अल्मोड़ा से संगीता बाल प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है। हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादा सुरेश कुमार (सितार वादक ) व अपने पिता अमित कुमार (संगीत अध्यापक) ले रहे हैं। इससे पूर्व भी हर्षित यमुनानगर हरियाणा, जालंधर और लखनऊ में सितार वादन की प्रस्तुति दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी हाथरस में निर्णायक मंडल में सर्वेश्वर शर्व, आशीष सिंह, रंजना, रेनू श्रीवास्तव ( संगीत सर्वेक्षण अधिकारी) थे ।

राष्ट्रीय…कोरोना की दस्तक : देशभर में मिले 3377 नए मामले, साठ कोरोना सं​क्रमितों ने दम भी तोड़ा

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

संस्था के सचिव मंच संचालक डॉ राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल थे। हर्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी, संगीत प्रेमी मुस्ताक हसन (सितार वादक), गिरीश चंद्र , गोपाल जोशी( प्रवक्ता) माया चनिया ना ( प्रधानाचार्य) गदरपुर, अमन महाजन ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : लक्कड़ बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर से दान पात्र तोड़ने वाले निकले चंबा निवासी दो सगे भाई, चुराई गई नकदी के साथ चंबा से गिरफ्तार

काम की बात… मैट्रेस खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगी आरामदायक नींद

काम की बात… रसोई पर गिरी महंगाई की मार, इन 5 उपायों से बचेगी रसोई गैस

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *