बद्दी…क्राइम:मानपुरा में युवक का रास्ता रोककर जानलेवा हमला,पीड़ित गम्भीर घायल

बद्दी (ब्यूरो) ।बद्दी के तहत पुलिस थाना मानपुरा के तहत एक युवक पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि रामशरण नामक युवक जो कि एक दुकान चलाता है वह 3 अप्रेल रात को करीबन 10 बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर मानपुरा की ओर जा रहा था तो जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा तो उसके घर के पास एक गाड़ी खड़ी थी तो उसने जब गाड़ी को साइड करने के लिए कहा तो उसके ऊपर उसी के गांव के एक युवक व एक किराएदार द्वारा पहले गाली गलौज की गई और उसके बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया और अब एक आरोपी द्वारा तीन चार लोगों को और बुला लिया गया, करीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मौके पर एकत्रित होकर पीड़ित पर डंडों लोहे की रॉडों,पत्थरों से हमला कर दिया गया।

पीड़ित का कहना है कि उसके परिवार वालों को जब पता चला तो उसकी पत्नी ने आकर बीच-बचाव आरोपियों से उसे छुड़वाया गया।

पीडत का कहना है कि मामले को 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आज तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई और उसका मेडिकल नालागढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया गया है जिसमें उसका एक दांत टूट गया है और उसके शरीर पर गंभीर चोटें भी आई है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

पीड़ित का कहना है कि घटना को 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने आज तक एफएआर तक दर्ज नहीं की गई है पीड़ित ने जिला पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले में गंभीरता से जांच करने की मांग उठाई है साथ ही आरोपियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

इस मामले को लेकर जब हमने मानपुरा पुलिस थाना के एएसआई राम रतन से बातचीत की तो उनका कहना है कि मारपीट को लेकर उनके पास शिकायत आई है और पुलिस ने पीड़ित का नालागढ़ के सिविल अस्पताल से मेडिकल करवा दिया है और उसकी फाइनल मेडिकल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है उन्होंने कहा कि जैसे ही मेडिकल की फाइनल रिपोर्ट आती है तो उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *