आर्डर…आर्डर…#बागेश्वर: चरस व कीड़ाजड़ी तस्कर को दस साल की कैद की सजा, एक लाख रूपये जुर्माना भी लगाया

बागेश्वर। विशेष जिला एवं सत्र न्यायालय बागेश्वर ने चरस व कीड़ाजड़ी के एक तस्कर को 10 वर्ष के कारावास और एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है।


मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2020 को कोविड 19 लॉक डाउन के दौरान कपकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर लोकेश रावत अपनी टीम के साथ शांति व्यवस्था की गश्त पर थे। लगभग 1:30 बजे दोपहर चीरा बगड़ गांव से लगभग 300 मीटर पहले कपकोट की ओर पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को आते हुए देखा। उसकी पीठ पर पिट्ठू बैग टंगा था।

👍सफलता…#हल्द्वानी : पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, ठगे गए मंगलसूत्र बरामद, कार सीज

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

पुलिस वालों को देखकर वह अचानक रूका और नीचे की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने कुछ दूर दौड़कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ की युवक ने बताया कि उसका नाम देवेंद्र सिंह है और वह कपकोट के झूनी गांव का रहने वाला है ।

🥱आग का खेल…#बागेश्वर : 75 वर्षीय पति ने तीसरी पत्नी के साथ पी शराब और हो गया पंगा, बीवी ने मार मारकर कर दिया अधमरा

उसने बताया कि वह आस-पास से चरस और कीड़ाजड़ी एकत्रित करके उसे बेचने के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाया और युवक की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

😥दुखद…#उत्तराखंड : दो दिन पहले पुल टूटने से नदी में बहे युवक का शव दस किमी आगे मिला

देवेंद्र के पास से पुलिस को 3.762 ग्राम चरस और 114 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद हुई। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाहों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश शहंशाह मोहम्मद दिलबर दानिश ने सभी तथ्यों व गवाहों की सुनवाई के बाद आज देवेंद्र को 10 साल के कारावास सजा सुनाई व एक लाख रूपये के जुर्माने का आदेश दिया।

😤कहिए नेताजी…#बागेश्वर : ग्रामीणों ने मांगा पानी,तो सांसद बोले — मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है…

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

मामले में राज्य अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता चंचल सिंह पपोला ने सरकार की ओर से पैरवी की। पैरवी में उनका सहयोग कोर्ट मोहर्रिर राजेंद्र नाथ गोस्वामी एवं थाना कपकोट के तत्कालीन पैरोकार जीवन गिरी गोस्वामी ने किया। अपने बचाव में देवेंद्र ने दो गवाह प्रस्तुत किए गए।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *