हल्द्वानी…एक्सक्लूसिव : सुनिए आडियो/ भावना पांडे की आडियो वायरल—मोहन बिष्ट को दे रही संदेश, सरिता आर्या व बिट्टू कर्नाटक पर दस लाख लेने के आरोप, भावना बोलीं— आडियो बिल्कुल सच्ची

हल्द्वानी। जनता कैबिनेट पार्टी की संयोजक भावना पांडे के नाम से इन दिनों एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे किसी मोहन नाम के व्यक्ति को आडियो संदेश देती प्रतीत हो ही हैं।

इस आडियो में वे हरीश रावत को हराने का दम भरती दिखाई पड़ रही है। साथ ही यह भी साफ करती दिखाई पड़ रही हैं कि वे अब चुनाव नहीं लड़ रही हैं। आडियो लालकुआं विधानसभा के परिप्रेक्ष्य में दिख रहा है। इसमें एक जगह पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का जिक्र भी आया है। साथ में जिक्र आया है कांग्रेस से भाजपा में जाकर नैनीताल से चुनाव लड़ने वाली सरिता आर्या और अल्मोड़ा के कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक का। इन पर आरोप लगा है कैंडीडेट दिलाने के नाम पर दस लाख रूपये ले लिए लेकिन बाद में उन्हीं लोगों को कांग्रेस से टिकट दिए गए।

बागेश्वर…अनदेखी : नामांकन के दौरान जमकर उड़ रही है कोविड नियमों की धज्जियां, प्रशासन और चुनाव आयोग मौन

बेरीनाग से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खजान गुड्डू और राजेंद्र बाराकोटी का नाम भी आडियो क्लिप में है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मोहन कोई और नहीं लालकुआं से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मोहन सिंह बिष्ट हो सकते हैं। सत्यमेव जयते ने इस क्लिप के मामले में भावना पांडे से बात की उन्होंने स्वीकार किया कि यह आवाज उनकी ही है। और उन्होंने यह संदेश लालकुआं से भाजपा के टिकट पर पर्चा भरने वाले मोहन सिंह बिष्ट को यह संदेश भेजा था।

लालकुआं…ब्रेकिंग : हरीश के लौटते ही संध्या भी पहुंची निर्दलीय नामाकंन कराने, राजनैतिक हलचल बढ़ी

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव


उन्होंने बातचीत में उन सभी दावों को स्वीकार किया जो आडियो क्लिप में किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता कैबिनेट पार्टी के लिए साठ के लगभग प्रत्याशी तय कर लिये थे। लेकिन बाद में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने उन्हीं प्रत्याशियों को टिकट जारी कर दिया जिनके नाम पर वे विचार कर रही थींं, अब उनके पास कोई प्रत्याशी बचा ही नहीं।इनमें खजान गुड्डू और राजेंद्र बाराकोटी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरिता आर्या उनके पास छह बार आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

लालकुआं… हरदा ने भरा पर्चा, बोले— भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के महायज्ञ में महत्वपूर्ण आहूति डालेगा लालकुआं

उन्होंने तीस महिलाओं की लिस्ट भी उन्हें दी। भावना का आरोप है कि सरिता और अल्मोड़ा वाले बिट्टू कर्नाटक उनसे 25 —25 लाख रूपये मांग रहे थे। लेकिन उन्होंने दोनों को दस लाख रूपये ही दिए। बाकी पैसे नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने के बाद देने की बात उन्होंने की थी। यह पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों के व्हाट्सअप चैट अैर बैंक ट्रांसफर की डिटेल उनके पास है।

हल्द्वानी… दल बदल : कांग्रेस की मंजू तिवारी और भाजपा के हेम आर्या ने पकड़ा झाड़ू

यह भी पढ़ें 👉  सोलन अस्पताल में एक्सपायरी हो गए 75 ग्राम ग्लूकोज के पैकेट, नहीं पहुंचे गर्भवती महिलाओं तक


भावना ने बताया कि आडियो में वे लालकुआं से भाजपा के टिकट पर पर्चा भरने वाले मोहन सिं​ह बिष्ट का ही नाम ले रही है। आडियो बिल्कुल असली है। उन्होंने बताया कि कल हरीश रावत के किसी व्यक्ति का उन्हें फोन आया था जो कह रहा था कि हरीश रावत उनसे मिलना चाहते हैं। यदि
हरीश उनसे बात करते हैं और सरकार बनने पर आशा कार्य​कत्रियों व अन्य श्रमिक वर्ग की समस्याओं को सुलझाने का दावा करते हैं तो वे उन्हें माफ कर देगी वर्ना बिंदुखत्ता में बैठकर हरीश के खिलाफ प्रचार करेंगी। उनका कहना है कि उन्होंने हरीश रावत ने उत्तराखंड की बेटी के साथ अन्याय किया है।

कालाढूंगी सीट …दांव पर साख : इस बार भाजपा के ‘दशरथ’ आ फंसे हैं कांग्रेस के ‘महेश’ और अपने ही ‘गजराज’ के बिछाए चक्रब्यूह में

सुनिए आडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *