हल्द्वानी…जागरूकता : स्तन कैंसर जागरूकता सेमिनार 15 को, सिर्फ महिलाओं की होगी भागीदारी

हल्द्वानी। महिलाओं में बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर को लेकर 15 अप्रैल को हल्द्वानी में एक शिक्षाप्रद सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केवल महिलायें ही भाग ले सकेंगी ।


ओपेल उम्मीद फ़ांउडेशन, टीम थालसेवा (लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन)एवं पंजाबी वूमेन क्लब द्वारा आयोजित इस सेमीनार का उद्देश्य युवतियों और महिलाओं को स्तन कैंसर के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया जाना है ।

लालकुआं…दुखद : एक माह पूर्व पिता की हुई मृत्यु तो दीदी के साथ रहने आ गई युवती, कल रात फांसी के फंदे पर लटकी मिली

लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन की सचिव स्वाति कपूर ने बताया कि हल्द्वानी में पहली बार इस तरह का ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कैंसर का अब इलाज हो रहा है, इसलिए महिलाओं को सचेत और सावधानी बरतनी जरूरी है ।

रूद्रपुर…ब्रेकिंग : एआरटीओ रूद्रपुर में तैनात परिवहन कर अधिकारी ने अपनी कनपटी पर दागी गोली, गंभीर


ओपल उम्मीद फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से इस कार्यक्रम में जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डॉ.कनिका सूद शर्मा, डॉ.निरंजन नायक और हल्द्वानी के डॉ.के.सी. पांडे के साथ वो महिलाएं अपने अनुभव साझा करेंगी जो कि कैंसर जैसी बीमारी से लड़ कर फिर से सामाजिक जीवन मे लौट कर आई है ।

काम की बात : सब्जी में हुए ज्यादा नमक को इन 5 तरीकों से करें दूर


पंजाबी वूमेन क्लब की अध्यक्ष नीलिमा सडाना ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से स्तन कैंसर के लक्षणों को पहचान कर इसकी प्रारंभिक अवस्था में ही उपचार करने के लिए दृढ़संकल्प होकर स्तन कैंसर जैसे कलंक से देश को मुक्त करने के लिए इस अभियान में हम महिलाये ये कार्यक्रम करने जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *