शिविर @ लालकुआं : ग्रामीण बैंक ने वित्तीय जागरूकता शिविर में बांटे 24 लोगों को कृषि ऋण

लालकुआं। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा कार रोड बिन्दुखत्ता में एक ऋण एवं वित्तीय जागरूकता का शिविर आयोजित किया गया जिसमें 24 लोगों को जेएलजी योजना के अंतर्गत कृषि ऋण वितरित किया गया।

जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक महिपाल सिंह डसीला व नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विशाल कंसल द्वारा बैंक के विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। बैंकिंग योजनाओं से संबंधित ग्राहकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का डसीला द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बिन्दुखत्ता में फसली ऋण देने वाला एक मात्र उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ही एक ऐसा बैंक है जो अभी तक 2000 परिवारों को कृषि ऋण वितरित कर चुका है। जो क्षेत्र के लिए एक सराहनीय कार्य है आयोजन का संचालन शाखा प्रबंधक गोपाल कृष्ण द्वारा किया गया ।

रामनगर ब्रेकिंग : तेल टैंकर में द्वाराहाट से रूद्रपुर ले जाए जा रहे थे लीसे के 400 टिन, अल्मोड़ा निवासी चालक—परिचालक गिरफ्तार, टैंकर सीज


आयोजन में दुग्ध उत्पादन किसान संगठन द्वारा भी शिरकत की गई। जिसमें लोगों को एफपीओ की योजना के विषय में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक महिपाल सिंह डसीला, नाबार्ड के प्रबंधक विशाल कंसल, शाखा प्रबंधक गोपाल कृष्ण, कुंवर सिंह पवार, गोपाल सिंह बोरा, कनिका कंचन, रजनी भट्ट, शशि कुमार सिंह रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

तस्करी @ लालकुआं: सेमल की लकड़ी के 80 नगों से लदी महिंद्रा पिकअप सीज, चालक फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *