रामनगर ब्रेकिंग : तेल टैंकर में द्वाराहाट से रूद्रपुर ले जाए जा रहे थे लीसे के 400 टिन, अल्मोड़ा निवासी चालक—परिचालक गिरफ्तार, टैंकर सीज

रामनगर । रामनगर वन प्रभाग की टीम ने लीसे के अवैध का भंडाफोड़ करते हुए एक तेल टैंकर से 400 टीन लीसा बरामद करने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की टीम ने ट्रक के चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। टैंकर को सीज कर दिया गया है। बरामद लीसे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के वन कर्मियों की टीम ने
पहाड़ से आ रहे एक तेल टैंकर की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके भीतर छिपा कर रखे गए लीसे के चार सौ टिन बरामद हुए। इतनी बड़ी संख्या में लीसे की तस्करी का खुलासा होने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेंजर ललित जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टैंकर को कब्जे में ले लिया।
लव आज कल @ सोमेश्वर कांड अपडेट : हत्यारोपी प्रेमी के शव को बैजनाथ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेजा, मृतका के भाई ने सौंपी दीपक के खिलाफ तहरीर

पूछताछ में चालक ने अपना नाम लमगड़ा गांव जिला अल्मोड़ा निवासी हरीश सिंह व परिचालक ने संतोष सिंह बताया। दोनों ने बताया कि लीसे के टीन अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से भरकर रुद्रपुर एक फैक्ट्री में भेजे जा रहे थे।

हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : गोपीपुरम में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, पुलिस मौके पर, चोरी गए सामान का अभी पता नहीं

उन्होंने बताया कि रानीखेत तक टैंकर को कोई दूसरा चालक चलाकर लाया था। वन विभाग की टीम ने चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *