नालागढ़…सीएचसी अपग्रेड होकर बनेगा सिविल हास्पीटल, रामशहर में ब्लॉक कार्यालय खुलेगा, आईएसबीटी नालागढ़ जनता को समर्पित
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरे के दौरान जयराम ठाकुर ने नालागढ़ के 5 लाख 60 हजार की लागत से निर्मित नए अंतरराज्यीय बस अड्डे का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसी के चलते सीएम जयराम ठाकुर द्वारा क्षेत्रवासियों को इस दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की सौगातें दी। जिसमें 52 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है, इन योजनाओं पर 225 करोड़ पर की राशि खर्च होगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ के पंजेहरा में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। जयराम ठाकुर ने करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में एक दर्जन के करीब स्कूलों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की। सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ के एकमात्र सीएचसी अस्पताल को अपग्रेड करके सिविल अस्पताल करने की भी घोषणा की है। उसमें दो सौ बेड का अस्पताल करने का भी आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा है कि अब सिविल अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बैठेंगे जिससे क्षेत्र के मरीजों को फायदा मिलेगा ।
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि रतवाडी पंचायत में आईटीआई खोली जाएगी। रामशहर को भी सीएम जयराम ठाकुर ने वीडीओ कार्यालय की बड़ी सौगात दी है। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले विधानसभा क्षेत्र में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी कुछ वोटों से हार गया था लेकिन अब सरकार द्वारा करोड़ों रुपया विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने क्षेत्र वसियों से अपील की कि अब नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी भारी बहुमत से जिताएं ताकि प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट हो सके तो एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ क्षेत्र का विकास हो सके ।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में खत्म होने की कगार पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 2 विधानसभा क्षेत्रों से खड़े हुए और दोनों विधानसभा क्षेत्र से वह हारे है।
उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज करते हुए कहा कि वह भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब सिद्धू साहब पर ठोको ताली,उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी पहले दिल्ली में खत्म हुई और उसके बाद अब धीरे धीरे पूरे देश में खत्म होने के कगार पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी विकल्प नहीं है भाजपा इस बार भी भारी बहुमत से जीत दर्ज करके एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
आम आदमी पार्टी पर जब पत्रकारों ने सीएम जयराम ठाकुर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का क्षेत्र में कोई भी वजूद नहीं है और आम आदमी पार्टी जिस तरह टोपी लेकर आ रही है उसी तरह टोपी उतार कर यहां से जाती हुई नजर आएगी।