जब्त की गई नकदी एवं बहुमूल्य वस्तुओं को रिलीज करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई समिति 

अल्मोड़ा । जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनॉंक 16 मार्च, 2024 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु सम्पूर्ण जनपद में अनुवीक्षण तंत्र के अन्तर्गत उड़न दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल कार्यरत् है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अनुवीक्षण हेतु कार्यरत् टीमों द्वारा संदिग्ध एवं आपत्तिजनक वस्तुओं, नकदी आदि सामग्री जब्त किये जाने की शर्त के अधीन होगी, नकदी एवं बहुमूल्य वस्तुओं की जब्ती को रिलीज करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धितों द्वारा नकदी एवं बहुमूल्य वस्तुओं की जब्ती के सम्बन्ध में इस समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए अपील दायर की जा सकती है। 

इस समिति द्वारा निर्वाचन अवधि के दौरान प्रत्येक सप्ताह के बुधवार (अवकाश होने की स्थिति में अगला कार्य दिवस) को जिला निर्वाचन कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सुनवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *