हल्द्वानी न्यूज : नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक में बना अस्पतालों में बेड, प्लाज्मा और ब्लड आदि के लिए कंट्रोल रूम

हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में लोगों को अस्पतालों में बेड, प्लाज्मा, ब्लड आदि की दिक्कत न हो, इसके लिए नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस नियुक्ति की गई है। जो रोजाना सात घंटे लोगों की काउंसलिंग भी करेंगे।
भण्डारी ने बताया कि इसमें अलग- अलग विभागों के छह कर्मचारियों को तीन शिफ्ट में आठ-आठ घंटे की डयूटी पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल के इन फोन नम्बरों 05946-283470,283433, 283448 पर सम्पर्क करने वाल लोगों को इन कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने यहां काउंसलर अनिल और हिमांशी की भी तैनात की है। जिन्हे रोजाना प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक फोन पर लोगों की काउंसलिंग करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *