उत्तराखंड…#कोरोना अपडेट : कोरोना ने अष्टमी के दिन ​दी राहत, लेकिन ब्लैक फंगस का उत्तराखंड निवासी नया रोगी मिला

हल्द्वानी। नवरात्र की अष्टमी के दिन कोरोना ने उततराखंड पर कुछ मेहरबानी की है। पिछले 24 घंटों के दोैरान प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 6 नए मामले ही सामने आए हैं। इस दौरान 10 मरीजों ने कोरोना के हरा कर घर वापसी भी की है। आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई। इस प्रकार अब प्रदेश में कोविड के 153 एक्टिव केस रह गए हैं।

इस बीच ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ाई है। कल प्रदेश से बाहर के एक मरीज में ब्लैक फंगस महामारी की पुष्टिु हई थी लेकिन आज एम्स ऋषिकेश में प्रदेश के ही एक जिले के एक व्यक्ति में इस गंभीर रोग की पुष्टि हुई है।


पिछले 24 घंटों में प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना के 3, नैनीताल जिले में 2 और पौड़ी जिले में एक नए रोगी की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, उधमसिंह नगर,हरिद्वार और उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।


उधर एम्सऋषिकेश में ब्लैक फंगस के एक नए मरीज की पुष्टि हुई। यह मरीज प्रदेश के ही एक जिले का रहने वाला है। वह किस जिले का है। इसकी जानकारी नहीं दी गई हैं। फिलहाल मरीज का उपचार शुरू कर दिया गया है। इस तरह अकेले एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 415 मरीज पहुंच चुके हैं।

इनमें से 97 की मौत हो गई है, 268 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश भर में 589 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि 132 लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ा है। 376 लोगों ने ब्लैक फंगस महामारी से जंग भी जीती है।

यह भी पढ़ें 👉  सैफ अली सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप निकला झूठा, बा-इज्जत बरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *