ब्रेकिंग हल्द्वानी: शादी से ऐन पहले दुल्हन हो गई कोरोना संक्रमित, फिर क्या दूल्हा, क्या बाराती और क्या पंडित जी सभी को पहननी पड़ी पीपीई किट, पढ़िए रोचक दास्तान

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के एक पर्वतीय गांव में शादी से दो दिन पहले दुल्हन के कोरोना पाजीटिव आने के कारण अजीबो गरीब हालात पैदा हो गए। चूंकि विवाह की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, इसलिए प्रशासन ने भी इस शर्त के साथ विवाह संपन्न कराने की इजाजत दी कि विवाह में शामिल होने वाले सभी लोगों को पीपीई किट पहननी अनिवार्य होगी। हुआ भी ऐसा ही दूल्हा दुल्हन ने तो पीपीई किट पहन कर वैवाहिक रिवाज पूरे किए और सभी बाराती पीपीई किट पहन कर इस अनोखी शादी के साक्षी बने। पंडित जी ने भी पीपीई किट मंत्रोच्चारण किया। विवाह के बद दुल्हन को अलग वाहन से ससुराल पहुंचाया गया। इस विवाह में शामिल हुए सभी बीस लोगों को अब 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारेंटीन होना होगा। मामला कोश्या कुटौली तहसील के रामगढ़ ब्लॉक के एक गांव का है।
पूरे नैनीताल जिले में इस तरह की यह पहली शादी है। इसलिए विवाह की चर्चा हर जुबान पर है।
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोगों ने शादी में शामिल होने से पहले अपने कोरोना टेस्ट करवाए थे, नतीजों में वर पक्ष से तो कोई भी पाजीटिव नहीं मिला लेकिन वधू पक्ष से वधू ही कोरोना संक्रमित पाई गई। अब दोनों पक्षों के लिए चिंता वाली बात खड़ी हो गई कोरोना पाजीटिव लड़की से स्वस्थ युवक का विवाह कैसे हो। मामला प्रशासन के पास पहुंचा तो सभी तैयारियां हो चुकने का हवाला दिया गया, इस पर प्रशासन ने भी विवाह की सर्शत इजाजत दे दी। शर्त यह थीं कि विवाह में शामिल होने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहननी होगी। यही नहीं विवाह संपन्न होने के बाद विवाह में शामिल होने वाले सभी लोगों को 14 दिन का एकांतवास भी काटना होगा।
इसके लिए दस पीपीई किटें स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गईं। आज दुल्हन के घर रुद्रपुर से बारात आई और वहां पहुंच कर सभी बारातियों ने पीपीई किट पहनी। विवाह समारोह में किसी प्रकार भ्ज्ञी नियमों की अवहेलना न हो सके इसके लिए राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी की डयृटी लगाई गई थी। शादी के बाद दुल्हन को एक अलग वाहन में ससुराल ले जाया गया और पूरे परिवार को कोविड नियमो के अनुसार 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वानटीन होना होगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक भुवन भण्डारी, खैरना चौकी के पुलिस हर्षवर्धन सिंह, जितेन्द्र सिंह थापा, पवन ध्यानी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *