सावधान उत्तराखंड : बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, दस दिन में 5069 बच्चे हुए हुए संक्रमित

हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना बच्चों को तेजी से अपना निशाना बना रहा है। बात पिछले दस दिनों की ही करें तो इस दौरान नौ साल तक के एक हजार बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें कई बच्चों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 14 मई तक 0 से 9 वर्ष की उम्र के 5069 बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जबकि, इस साल एक अप्रैल तक 2134 बच्चे कोरोना संक्रमित थे।
livehindustan.com के मुमाबिक रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 19 आयु वर्ग के चार हजार से अधिक, बच्चे-किशोर भी पिछले दस दिन मेंं संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून के गांधी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रताप रावत कहते हैं कि बच्चों को लेकर समय रहते कदम उठाने जरूरी हैं, नहीं तो स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। डॉ. रावत का कहना है कि अब घरों में एक साथ कई सदस्य संक्रमित हो जा रहे हैं, इसलिए बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात है कि बच्चों में इसका सीरियस असर फिलहाल नहीं दिख रहा है।
पिछले पूरे एक साल में सिर्फ 2131 बच्चे संक्रमित हुए। जबकि, इस साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच 264, 16 से 30 अप्रैल के बीच 1053 और एक मई से 14 मई के बीच 1618 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
10 से 19 आयु वर्ग के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में 21,587 है। जबकि, 60 से 69 उम्र के आयु वर्ग के 22,592 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।

पिछले दस दिन के मामले
दिन 0-9 वर्ष 10 से 19 वर्ष
14 मई 85 390
13 मई 105 434
12 मई 161 544
11 मई 98 519
10 मई 108 417
09 मई 84 375
08 मई 109 444
07 मई 148 650
06 मई 155 624
05 मई 148 562

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *