कोरोना की दूसरी लहर का कहर, रिकार्ड तीन लाख से अधिक नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर भारी कहर बरपा रही है और पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं वहीं दूसरे दिन भी दो हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गयी।

इस बीच देश में बुधवार को 22,11,334 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा अब तक 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,14,835 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,91,428 हो गयी है । दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,78,841 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2104 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,657 हो गया है।

देश में रिकवरी दर घटकर 84.46 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 14.38 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.16 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,915 बढ़कर 6,97,467 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 54,985 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 32,68,449 हो गयी है जबकि 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 61,911 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 16,961 बढ़कर 1,35,957 हो गये तथा 5431 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,54,102 हो गयी है जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या पांच हजार हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 17,030 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 1,76,207 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,762 हो गया है तथा अब तक 10,32,233 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 211 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 85,364 हो गयी है। यहां अब तक 12,887 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,31,928 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 49,781 हो गये हैं और 1899 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,21,788 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 6319 बढ़कर 60,208 हो गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,18,985 हो गयी है जबकि 7510 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 4557 बढ़कर 84,361 हो गयी है तथा अब तक 13,258 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,27,440 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 18,721 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,42,265 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,346 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 6,89,900 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे दिन भी कमी आयी है और इनकी संख्या 2937 घटकर अब 1,22,751 रह गयी है। राज्य में 4,59,600 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 193 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6467 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3997 बढ़कर 82,268 हो गये हैं तथा अब तक 3,59,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4788 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले 2157 बढ़कर 38,866 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,67,289 हो गई है जबकि 8114 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 7626 बढ़कर 84,126 हो गये हैं तथा अब तक 5740 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,50,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 5650 बढ़कर 55,422 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 3528 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,22,297 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5110 बढ़कर 63,496 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,710 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,14,750 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 7392 बढ़कर 63,747 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1897 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,88,637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3330, जम्मू-कश्मीर में 2084, ओडिशा में 1958, उत्तराखंड में 1953, झारखंड में 1609, हिमाचल प्रदेश में 1236, असम में 1150, गोवा में 943, पुड्डुचेरी में 722, चंडीगढ़ में 423, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 380, मेघालय में 157, सिक्किम में 136, लद्दाख में 134, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *