हल्द्वानी…हर्जाना भरने पर ही गैस लाइन काम शुरू करने की इजाजत देगा निगम,एचपीसीएल अफसरों को बैरंग लौटाया
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाने पर निगम ने रोक लगाई हुई है। इस मामले को लेकर संबंधित पेट्रोलियम कम्पनी के अधिकारी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से मिले।
उन्होंने काम शुरू करने की अनुमति देने की मांग की। लेकिन नगर आयुक्त ने शहर को अस्त-व्यस्त करने का हर्जाना चुकाने पर ही काम शुरू करने की इजाजत देने की बात कही है। ऐसे में संबंधित कम्पनी के अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।
दरअसल, गैस पाइप लाइन बिछाने के काम के चलते हल्द्वानी में काफी अव्यवस्था रही है। काम में लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ महीने पहले एक बच्चे की जान भी चले गई थी। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर खोदी गई सड़कों को ठीक न करने की शिकायतें बनी हुई थी।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि संबंधित कम्पनी को नोटिस दिए जाने के बाद भी कम्पनी की ओर से संज्ञान नहीं लिया गया था। ऐसे में सड़कों को ठीक कराने के लिए 17 करोड़ रुपये लागत आंकी गई थी।
इस हर्जाने को भरने सें संबंधित नोटिस देते हुए काम रुकवाया गया था। कम्पनी को शहर की अस्त-व्यस्त हुई सड़कों को ठीक करने का हर्जाना देने को कहा गया है।