बागेश्वर न्यूज : साइबर सेल ने मालिकों को लौटाए डेढ लाख कीमत के 14 खोए हुए मोबाइल फोन
बागेश्वर । बागेश्वर पुलिस ने लेागों के खोए हुए 14 मोबाइल बरामद करके उन्हें उनके मालिको को लौटा दिया है। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत डेढ़ बताई जा रही है। आज एसपी अमित श्रीवास्तव ने फोनों को उनके मालिकों को सौंपा।
हम आपको बता दें कि बागेश्वर पुलिस इन दिनों खोए हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में साइबर सेल व एसओजी प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत नेतृत्व में साइबर टीम ने शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर उन पर कार्रवाई करते हुए खोये हुए मोबाईलों के आईएमईआई नम्बर को सर्विलांस में लगाकर उनकी रिकवरी की।
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें एक क्लिक पर, और पाएं खबरें अपने मोबाइल पर
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI
पुलिस कार्यालय बागेश्वर में एसपी अमित श्रीवास्तव ने बरामद 14 मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को लौटाया गया। वर्ष 2020 से अब तक साइबर क्राइम सैल द्वारा लोगों के लगभग 6,11,000/- रुपये के मोबाइल फोनों की रिकवरी कर उनके स्वामियों को लौटाया जा चुका है।
इस दौरान लोग अपने खोये हुए मोबाइल फोन पाकर काफी खुश दिखे। उन्होंने जनपद पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सैल का आभार व्यक्त किया।