कोरोना अपडेट @ देहरादून : सात जिलों में आंकड़ा शून्य, सिर्फ 6 जिलों में 32 नए मामले, अकेले पौड़ी में 16 केस, कुमाऊं में राहत

देहरादून। प्रदेश में आज कोरेाना के 32 नए मामलोें ने शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दी हैं। यह स्थिति तब है कि जब प्रदेश के सात जिलों में कोरोना का एक भी संक्रमित आज नहीं मिला है। आज प्रदेश में 32 लोग ही स्वास्थ्य लाभ के बाद घरों को रवाना किए गए है।

हालांकि आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई लेकिन स्कूल खुलने की कवायदों के बीच संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता में डालने वाली है। प्रदेश में अब 321 कोरोना संक्रमित महामारी से जुझ रहे हैं। हरिद्वार के तीन चिकित्सालयों ने 11 व 15 मई व चार जून को कोरोना संक्रमण से मारे गए तीन लोगों की पुरानी जानकारी दी है। इस तरह प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा हरिद्वार में 1010 और प्रदेश में 7380 पहुंच गया है।

आज पौड़ी गढ़वाल में 16, देहरादून में 7, चमोली में चार, यूएस नगर में तीन तथा पिथौरागढ़ व हरिद्वार में एक—एक कोरोना संक्रमित मिला। अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत, नैनीताल,टिहरी, उत्तरकाशी व रूद्रप्रयाग में आज कोरोना का एक भ्ज्ञी केस नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *