सोलन: किसानों से 18हजार क्विंटल गेहूं का बीज खरीदेगा विभाग, 4दिन बाद शुरू होगी कटाई

पंजीकृत किसानों से ही गेंहू खरीदेगा कृषि विभाग

सोलन। प्रदेश भर में इन दिनों रवि फसल गेंहू पककर तैयार हो चुकी है, और अगर बात जिला सोलन की करें तो जिला में तीन से चार दिन बाद गेहूं की कटाई का कार्य भी शुरू हो जाएगा बीते कल हुई बरसात और तूफान का असर कहीं ना कहीं फसल को तो थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा ही कृषि विभाग सोलन के उपनिदेशक से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया की बारिश का कोई खास असर फसल पर देखने को नहीं इस बार जिला सोलन में अगर बात करें 8 से 10000 क्विंटल गेहूं की बीज की बुआई हुई थी। फसल भी इस बार काफी अच्छी हुई है।

इसके साथ ही हर साल की तरह इस बार भी कृषि विभाग पंजीकृत किसानों से गेहूं का बीज खरीदेगा जिसमें इस बार 15 से 18000 क्विंटल बीज खरीदा जायेगा उनका कहना है की ग्रेट अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है जल्द ही पिछले साल के मुकाबले इस बार थोड़ी दर बढ़ाकर किसानों गेहूं का बीज खरीदा जायेगा, और जितनी लागत यहां की उतना भी जहां रखा जाएगा बाकी बीज दूसरे जिलों को भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला में इस बार गेहूं की फसल काफी अच्छी हुई है जिस से किसानों को भी अच्छा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *