बिलासपुर न्यूज: कर्मचारियों को संयम में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए : गौरव शर्मा

बिलासपुर,सुमन डोगरा। जिला पार्षद तथा जिला परिषद में स्वास्थ्य समिति के सदस्य बामटा वार्ड से जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने कहा है कि कर्मचारियों को संयम में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा निश्चित रूप से कर्मचारी हिमाचल प्रदेश की रीढ़ की हड्डी हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश की वर्तमान स्थिति की और भी उन्हें ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि महंगाई भत्ते की किस्त तथा अन्य कुछ भत्ते कर्मचारियों को नहीं मिल रहे हैं। लेकिन इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कभी इंकार नहीं किया बल्कि उन्हें 6 महीने रुकने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 में सरकार के आने के बाद व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सबसे पहले अनाथ बच्चों के लिए कानून बनाया गया और सबसे बड़ी बात कर्मचारियों को ओ पी एस दी गई जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। उन्होंने वहां इसके बाद आपदा आई लेकिन आपदा राशि में भी परिवर्तन करके एक लाख से 7 लाख करने वाले वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ही हैं। उन्होंने सचिवालय के कर्मचारी नेताओं द्वारा बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले घुमारवीं के विधायक तथा सरकार में टीसीपी मंत्री राजेश धर्मानी के खिलाफ बयान बाजी करने को भी गलत बताया और कहा कि तथाकथित कर्मचारी नेताओं को धर्मानी से माफी मांगनी चाहिए।

लड़की नहीं ऐसे लड़कों को रात में बंद करके रखने की जरूरत #shorts #dhurvrathi

उन्होंने कहा कि धर्मानी पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं और घटिया मानसिकता के द्वारा लगाए गए हैं । जबकि धर्मानी बिल्कुल सादा व्यक्ति हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने पर्यटन तथा अन्य क्षेत्रों में अधिकांश प्रगति करवाई है। उन्होंने कर्मचारियों को सलाह दी कि केंद्र सरकार के खिलाफ भी उन्हें प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस के 9000 करोड़ जो रोके गए हैं उसे बारे में कर्मचारी नेताओं को केंद्र से भी मांग करनी चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो पहले कभी नहीं हुए।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने भी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन को खरीदने में 50 प्रतिशत सब्सिडी, महिलाओं को 1500 रुपए जेओए का परिणाम घोषित करवाना यह कुछ ऐसे निर्णय हैं जो वर्तमान सरकार को अलग दर्शाते हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्त स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस सारी आर्थिक आपदा से बाहर निकलने के लिए कुछ समय चाहिए । उन्होंने कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वह इस मामले में सरकार की सहायता करें।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

चार पसली पहलवान ने जीता दिल…लेकिन ये क्या…🤪

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *